श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन समिति डुमरडीहा टोला सुफलडीह में आयोजित अष्टम् प्रहर हरि संकीर्तन समापन
सरायकेला में श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित अष्टम् प्रहार का समापन महंत विदाई एवं हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सैकड़ों लोगों ने हरि नाम संकीर्तन किया, जिससे पूरा गांव भक्तिमय...
सरायकेला।श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति डुमरडीहा टोला सुफलडीह के द्वारा आयोजित अष्टम् प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल रविवार को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ। संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये। इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया। पूर्ण चन्द्र साहू ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं। खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा। महिला श्याम सुंदर सम्प्रदाय महुलडीहा , राम लक्ष्मण राउत, कोलाबाड़िया , शारदा क्लब चापड़ा , लक्ष्मीपोसी , टांगरानी , डुमरडीहा सुफलडीह के सदस्य के अलावा हरि संकीर्तन समिति के अध्यक्ष छुटू राम महतो, सचिव पुर्ण चंद्र साहू, कोषाध्यक्ष सुभाष महतो , सदस्य - बलराम कैर्वत , अजित महतो , पसेन महतो ,आनंद महतो , समल कैर्वत , बिहारी महतो , अनुध्वज कैर्वत , सुनील सिमली , सूर्यकांत कैर्वत एवं ग्रामवासी का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।