राजनगर के तुमुंग पंचायत अंतर्गत भुईयानाचना गांव में मां मंगला ओसा की पूजा
राजनगर के तुमुंग पंचायत के भुईयानाचना गांव में मां मंगला ओसा की पूजा धूमधाम से की गई। गांव वालों ने कलश में पवित्र जल लेकर मां की पूजा की और पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। सभी ने मिलकर...
राजनगर।राजनगर के तुमुंग पंचायत अंतर्गत भुईयानाचना गांव में मां मंगला ओसा की पूजा की गई। इस पूजा के लिए गांव के लोगों ने कलश में पवित्र जल लेकर मां मंगला ओसा की पूजा की। पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ मां की कलश को लाया गया। गांव के लोगों ने कलश यात्रा के समय ही अपने द्वार पर पूजा की। इस पूजा में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाएं और पुरुष दोनों ने मिलकर मां मंगला ओसा की पूजा की। साथ ही समस्त ग्रामीणों ने अपने-अपने घर के बाहर कलश लाने के समय पूजा-अर्चना की। इस दौरान ग्रामीणों ने मां मंगला ओसा की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा हर साल की जाती है। इस पूजा के लिए गांव के लोग कलश में पवित्र जल लेकर आते हैं और मां मंगला ओसा की पूजा करते हैं। इस पूजा को सफल बनाने में हीरो मुखी, देवलाल मुखी, रोईबू मुखी एवं समस्त ग्रामीणों का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।