अवैध खनन एवं परिचालन के विरुद्ध विशेष कार्य योजना निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें पदाधिकारी: उपायुक्त
सरायकेला में जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, और अन्य अधिकारियों ने अवैध खनन के खिलाफ विशेष कार्य योजना...
सरायकेला।जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स से संबंधित बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मधायम से आयोजित बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर शतप्ति उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन का क्रमवार समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध विशेष कार्य योजना निर्धारित कर संलिप्त लोगों को चिन्हित कर नियमसंगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र मे अस्थायी चेकनाका स्थापित कर वाहनो का अच्छा से जांच करें। साथ ही टीम गठित कर वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों का जांच कर अवैध खनन एवं परिचलन मे संलिप्त्ता पाए जाने पर नियमसँगत कडी कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।