IG Akhilesh Jha Visits Seraikela Kharsawan District to Review Police Operations आईजी अखिलेश झा पहुंचे सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय,एसपी सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ कर रहे बैठक, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsIG Akhilesh Jha Visits Seraikela Kharsawan District to Review Police Operations

आईजी अखिलेश झा पहुंचे सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय,एसपी सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ कर रहे बैठक

आदित्यपुर में बुधवार को रांची प्रक्षेप के आईजी अखिलेश झा ने सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कार्यालय का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने उनका स्वागत किया। आईजी ने लंबित मामलों के समाधान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाWed, 23 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
आईजी अखिलेश झा पहुंचे सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय,एसपी सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ कर रहे बैठक

आदित्यपुर। बुधवार को रांची प्रक्षेप के आईजी अखिलेश झा ने सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। आईजी अखिलेश झा जिले के एसपी के अलावा सभी डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर रहे है। आईजी ने सभी विभागों के फाइलों की जांच करते हुये जिले में लंबित कांडों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। इस दौरान आईजी ने एसपी ऑफिस के क्राईम शाखा, लेखा शाखा, विधि शाखा, पासपोर्ट शाखा, जेनरल शाखा सहित सभी शाखा के फाईलों का निरीक्षण करते हुये संबंधित पदाधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक को कई निर्देश दे रहे है। गौरतलब है कि आईजी के आने को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार दिखी। किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे इसके लिए पुलिस विभाग के कर्मी कई दिनो से तैयारी में लगे हुए थे। आईजी के आने के बाद सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं जिला पुलिस द्वारा विगत दिनों की गई कारवाई और कांडों के निष्पादन पर संतुष्टिप्रद जबाब मिलने के बाद आईजी पूरी तरह से संतुष्ट दिखे। साथ ही क्राईम के छोटे से छोटे मामले पर नजर रखने व इसे नियंत्रित करने का निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक आईजी का निरीक्षण जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।