बिदरी गांव में क्रशर के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, क्रशर लगने नहीं देने की मांग
सरायकेला के बिदरी गांव में ग्रामीणों ने लक्ष्मी एंटरप्राइज़ के खिलाफ क्रशर लगाने का विरोध किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि क्रशर नहीं लगने देंगे। कुछ युवाओं द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने के बाद...
सरायकेला: राजनगर प्रखंड के केंदमुड़ी पंचायत में स्थित बिदरी गांव में प्रस्तावित क्रशर के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने लक्ष्मी एंटरप्राइज़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि क्रशर लगने नहीं देंगे, लक्ष्मी एंटरप्राइज़ भाग जाओ, भाग जाओ, ग्रामीण मोला बोदरा के अनुसार, कंपनी ने गांव के कुछ युवाओं को बहला-फुसलाकर जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन युवाओं द्वारा ग्रामीणों को धमकी देने के कारण मामला थाने तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने ग्राम सभा आयोजित कर इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे माफी मांगने के लिए हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद, सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर लक्ष्मी एंटरप्राइज़ के खिलाफ नारेबाजी की और क्रशर नहीं लगने देने का संकल्प लिया। ग्रामीण किस्तो भूमिज ने कहा कि क्रशर लगने से प्रदूषण होगा, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।