District Level Re-Trial for Chief Minister Emerging Athlete Development Scheme खिलाड़ी उन्नयन के रिट्रायल में 19 बालक, 20 बालिकाओं का चयन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Level Re-Trial for Chief Minister Emerging Athlete Development Scheme

खिलाड़ी उन्नयन के रिट्रायल में 19 बालक, 20 बालिकाओं का चयन

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिला स्तर पर रि-ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें 8 से 14 वर्ष के 19 बालक और 20 बालिकाओं का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 16 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ी उन्नयन के रिट्रायल में 19 बालक, 20 बालिकाओं का चयन

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का जिला स्तरीय रि-ट्रायल हुआ। इसमें आठ से 14 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें 19 बालक तथा 20 बालिकाओं चयन किया गया। उन्हें प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिल सकेगी। प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी ने बताया कि इस वर्ग में अब 150 बालक तथा 150 बालिकाओं का चयन कर लिया गया है। योजना के तहत आठ से नौ, नौ से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13 तथा 13 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चयन किया गया है। उन्हें 600 मीटर दौड़, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग रन, मेडिसन बाल थ्रो, स्टेंडिंग ब्रांड जंप, फारवर्ड बैड रीच आदि कराया गया। इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, अंजू कालाकोटी, कुलदीप वर्मा, लक्ष्मण कोरंगा, कुंदन कालाकोटी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।