नेटवर्क नहीं होने के कारण नक्सल प्रभावित ईलाकों के लोगों को नही हो राशन कार्ड में ईकेवाईसी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गईलकेरा प्रखंड के लोग नेटवर्क की कमी के कारण राशन कार्ड का ईकेवाईसी नहीं कर पा रहे हैं। लगभग 10,000 कार्डधारी गोईलकेरा में नेटवर्क खोजने आते हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने से निराश...
चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती और घोर नक्सल प्रभावित गईलकेरा प्रखंड के गम्हरिया और गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल, सारुगाड़ा पंचायत के लोगों को नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड का ईकेवाईसी नही हो रहा है। तीनों पंचायत के करीब दस हजार कार्डधारी नेटवर्क की तलाश गोईलकेरा आते है, लेकिन गोईलकेरा में भी सर्वर डाउन होने के बाद निराश होकर पुन: उन्हें लौटने पड़ता है। शासन प्रशसान द्वारा इनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी दिनों में इन ईलाकों के लोगों को राशन कार्ड से वंचित होना पड़ सकता है और लोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।