भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल
कोलेबिरा के जामटोली में बुधवार को दो ग्रामीण, रितु भंजन सिंह और कार्तिक सिंह, जंगली भालू के हमले से घायल हो गए। बकरी चराते समय भालू ने रितु पर हमला किया, जिसके बाद कार्तिक ने उसकी मदद की और खुद भी...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जामटोली निवासी रितु भंजन सिंह एवं कार्तिक सिंह नामक दो ग्रामीण बुधवार को जंगली भालू के हमले से घायल हो गए। दोनों ग्रामीण का इलाज सीएससी में किया जा रहा है। बताया गया कि कोलेबिरा पंचायत के जामटोली रितु भंजन सिंह और कार्तिक सिंह बुधवार की दोपहर 12 बजे बकरी चराने गांव जंगल गए थे। इसी दौरान एक जंगली भालू ने रितभंजन सिंह पर हमला कर दिया। भालू के द्वारा हमला करने से वो चिल्लाने लगा। रितु भंजन के चिल्लाने की आवाज सुनक कार्तिक सिंह दौड़कर पहुंचा। साथ ही भालु पर टांगी से वार कर रितु भंजन को भालू से छुड़ाने लगा। इसी दौरान भालू ने कार्तिक पर भी हमला कर दिया। जिससे कार्तिक के एक हाथ का अंगूठा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कार्तिक भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल रितु भंजन उठाकर किसी तरह घर पहुंचा। इसके बाद परिजन ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मी सीएचसी पहुंच दोनों घायलों का हाल-चाल जाना।साथ ही तत्काल सहायता के रुप में दोंनों ग्रामीणों को 5000-5000 रुपए सहायता राशि प्रदान की। कर्मियों ने दोनों के इलाज में आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।