Constitution Chariot Welcomed in Simdega to Promote Social Equality and Awareness अंबेडकर चौक में संविधान रथ का हुआ स्वागत, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsConstitution Chariot Welcomed in Simdega to Promote Social Equality and Awareness

अंबेडकर चौक में संविधान रथ का हुआ स्वागत

सिमडेगा में अंबेडकर चौक पर रांची से आए संविधान रथ का स्वागत किया गया। यह यात्रा सामाजिक समानता और जागरूकता के उद्देश्य से निकाली गई थी। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 11 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर चौक में संविधान रथ का हुआ स्वागत

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रांची से आई संविधान रथ का जिले के अंबेडकर चौक में स्वागत किया गया। समाजिक समानता, समाजिक जागरुकता और संविधान की रक्षा के उददेश्य से निकाली गई रथ यात्रा का स्वागत घासी समाज के जिलाध्यक्ष तिलका रमण आदि के द्वारा किया गया। मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया गया। रथ यात्रा के साथ आए चंदन सिंह, गौतम संजय महली ने लोगों को अंबेडकर जी के विचारो और सिद्धांतो से अवगत कराते हुए समाजिक समानता और समाजिक जागरुकता लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना भी हम सबो की जिम्मेवारी है। मौके पर काशी लाल नायक,रोनित नायक, कामेश्वर मांझी, सतीश राम, अशोक राम, अरुण राम, बिक्की राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।