District Water and Sanitation Committee Meeting Addresses Drinking Water Issues सभी खराब चापाकल और जल मिनार को दुरुस्त करें विभाग: डीसी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDistrict Water and Sanitation Committee Meeting Addresses Drinking Water Issues

सभी खराब चापाकल और जल मिनार को दुरुस्त करें विभाग: डीसी

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। सभी खराब चापाकल और जल मिनारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 8 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
सभी खराब चापाकल और जल मिनार को दुरुस्त करें विभाग: डीसी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीसी ने विभाग के ईई को सभी बीडीओ से समन्वय स्थापित कर सभी खराब चापाकल एंव जल मिनार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर विभाग के ईई मुकेश कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिए प्रखंड स्तर पर दस टेक्निकल टीम का गठन किया गया है जो सभी खराब चापाकल और जल मिनारो की मरम्मत की व्यवस्था करेगा। डीसी ने सभी घरो में शौचालय निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे शॉकपिट योजना का भी लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावे विभाग द्वारा संचालित नाडेप पीट बागवानी, नाली, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इधर डीसी ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित भी बैइक कर संबंधित अधिकारियों को ससमय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया ताकि जिले के लोगों को प्रमाण पत्र के लिए परेशान न होना पड़े। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।