Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Tributes in Simdega व्यक्ति की पहचान उनके कर्मों से होती है: एसपी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary Celebrated with Tributes in Simdega

व्यक्ति की पहचान उनके कर्मों से होती है: एसपी

सिमडेगा में बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारियों, शिक्षकों और राजनीतिक नेताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। एसपी सौरभ कुमार ने जिलेवासियों से बाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 14 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति की पहचान उनके कर्मों से होती है: एसपी

सिमडेगा, प्रतिनिधि। बाबा साहब डा भीमराव अबेंडकर की 134 वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। जयंती के मौके पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप डा अंबेडकर की मूर्ति पर अधिकारियों, शिक्षकों सहित कई राजनीति दल के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर आर्शीवाद लेते हुए बाबा साहब का नमन किया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण करते हुए उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर एसपी सौरभ कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर मर्ल्‍यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एसपी ने जिलेवासियो से डा भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों में चलकर जिला और देश का नाम रोशन करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं होता है। व्यक्ति की पहचान उनकी कर्मों से होती है और उसी से उनकी पहचान बनती है। एसपी ने जिले के धार्मिक सौहार्द और समाजिक समरसता के गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए सभी धर्म के लोगो से मिलजुलकर रहने की अपील की। हिल्‍वयूह पब्लिक स्‍कूल सिमडेगा के द्वारा भी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मौके पर स्‍कूल परिसर से अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम तक पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद स्‍कूल के शिक्षकों एवं बच्‍चों ने अल्‍बर्ट एक्‍का स्‍टेडियम स्थिति डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर मर्ल्‍यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्‍कूल के निदेशक समुंद्र गुप्‍त ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। इधर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर की जंयती पर उन्हें याद किया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमकुमार शर्मा, नौशाद परवेज, प्रदीप प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद , सुबोध कुमार,फुलेंदर साहू ,अमर कुमार सिंह, संजय चौरसिया ,सुनील कुमार ,राकेश कुमार, अविनाश कुमार,संजय वर्मा ,अंजनी सिंह ,राज किशोर प्रसाद,रोहित कुमार,जगरनाथ राम, संदीप सिंह, विजय बैठा , संजीव कुमार, संजय बड़ाइक ,सुमित सिन्हा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। इधर पेंशनर समाज ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। मौके पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर मर्ल्‍यापण कर श्रद्धांजलि दी गई।

नेताओं ने भी बाबा साहेब को किया याद

झामुमो नेताओं ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिला मुख्यालय में अल्बर्ट एक्‍का मैदान परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मौके पर जिलाध्‍यक्ष अनिल कंडुलना, सचिव सफीक खान, मो. शहीद, जाफर खान आदि उपस्थित थे। कांग्रेस नेताओं ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर मल्‍यार्पण कर उन्‍हें नमन किया। मौके पर जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की, पूर्व विधायक थेयोदोर कीड़ो, जोसिमा खाखा, रणधीर रंजन, कौशल किशोर रोहिल्‍ला, जोनसन मिंज, पुष्‍पा कुल्‍लू, नोमिता बाबा, शिशिर मिंज आदि उपस्थित थे। इधर भाजपा नेताओं ने भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्‍हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

शिशु विद्या मंदिर में हुई कई प्रतियोगिता

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। मौके पर सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर बच्‍चों के बीच चित्रकला एवं रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में भी डॉ भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। स्‍कूल की आचार्या दशरथी देवी, कन्या भारती के वन्दना प्रमुख बहन संध्या नायक, किशोर भारती के अध्यक्ष अजीत साहू, प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहू ने बाबा साहेब को नमन किया। मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर प्रमोद पाणिग्रही, आचार्य बिमल टेटे, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, शकुंतला कुमारी, निशि कुल्लू, रश्मि प्रधान, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, सुनीति कुमारी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।

बोलबा और बानो में भी मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

बोलबा में डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मुखिया सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में मनाई गई। वहीं बानो के प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा अजित कुंडलना के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। मौके पर रफीक अंसारी, जेम्स कडुलना, सैमुएल बुढ़, संजू कैथवार, शमशेर अंसारी, जॉन कुंडलना, साबान, हर्षित सांगा आदि उपस्थित थे।

फोटो

पी2- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते एसपी सौरभ कुमार

पी3- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष प्रेम शर्मा सहित अन्‍य

पी4- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि हिल्‍वयूह पब्लिक स्‍कूल के बच्‍चे

पी5- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर की जयंती मनाते कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की सहित अन्‍य

पी6- शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक

पी7- विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में सफल प्रतिभागी को पुरस्‍कृत करते प्रधानाचार्य राजेन्‍द्र साहू

पी8- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि पेंशनर समाज के लोग

पी9- सिमडेगा में सोमवार को डॉ अंबेडकर की जयंती मनाते झामुमो जिलाध्‍यक्ष अनिल कंडुलना सहित अन्‍य

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।