Inauguration of School Gate by MLA in Simdega - A Step Towards Quality Education शिक्षा का स्‍तर उंचा करने की दिशा में हो रहा है साकारात्‍मक प्रयास: भूषण बाड़ा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsInauguration of School Gate by MLA in Simdega - A Step Towards Quality Education

शिक्षा का स्‍तर उंचा करने की दिशा में हो रहा है साकारात्‍मक प्रयास: भूषण बाड़ा

सिमडेगा में विधायक भूषण बाड़ा ने आरसी मवि सोगड़ा में नए गेट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समाज की रीढ़ है और शिक्षा के माध्यम से ही समाज में तरक्की संभव है। विधायक ने पाकरटांड़ क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 4 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा का स्‍तर उंचा करने की दिशा में हो रहा है साकारात्‍मक प्रयास: भूषण बाड़ा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। आरसी मवि सोगड़ा में विधायक मद से बने गेट का रविवार को उद्घाटन किया गया। गेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा ने फीता काटकर किया। मौके पर पल्ली पुरोहित फा सिलबानुस केरकेट्टा की अगुवाई में प्रार्थना की गई। फा सिलबानुस ने नव निर्मित गेट में आशीष जल का छिड़काव भी किया। विधायक ने कहा कि विद्यालय समाज की रीढ़ होता है। जब एक बच्चा स्कूल का गेट पार करता है, तो वह केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य की ओर कदम रखता है। विधायक ने कहा कि शिक्षा में ही समाज के तरक्की की बुनियाद छुपी है।

उन्होंनें कहा कि हमारा संकल्प है कि पाकरटांड़ क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उंच्चा हो। हर बच्चा बेहरत माहौल में पढ़ाई कर सके। इस विद्यालय को और बेहतर संसाधन देने की दिशा में आगे भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल्ल भविष्य की कामना की। वहीं ज़िप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि गांव के हर बच्चा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दिशा में पहल की जाय। मिशन स्कूल की स्थिति को सुधारने की दिशा में विधायक भूषण बाड़ा का किया गया प्रयास सराहनीय है। विधायक का यह प्रयास आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।मौके पर कई लोग उपस्थित थे। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।