लगातार हादसों के बाद भी नहीं चेत रहें है लोग, सड़कों में दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन
सिमडेगा में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन न तो वाहन चालक और न ही यात्री चेत रहे हैं। बसें और अन्य सवारी वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रहे हैं। इस लापरवाही के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे के बाद भी न वाहन चालक और न ही यात्री चेत रहे है। आज भी मुख्य मार्गो व हाइवे की सड़कों पर सवारियों से भरी बसें नियमों को ताक पर रखकर दौड़ती है। बसों के साथ ही पिकअप, टैंपो व सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है। लापरवाही में बेफिक्र वाहन चालक जहां मर्जी वहां पर सवारी बैठा देते हैं। बसों के अंदर जगह नहीं मिलने पर छतों पर यात्रियों को बैठा दिया जाता है। कई बार सवारियां अधिक होने से वाहनों के पलटने, टक्कर लगने आदि दुर्घटना सामने आती है। इसमें सवारियों की जान भी चली गई है। फिर भी न वाहन चालक सबक ले रहे हैं न ही यात्रियों को अपनी जान की परवाह है। हालांकि परिवहन विभाग द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।