Protests Erupt in Kersai Against Terror Attack in Pahalgam पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा केरसई, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsProtests Erupt in Kersai Against Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा केरसई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को केरसई प्रखंड में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लोगों ने आतंकवाद के खात्मे का समर्थन किया और आतंकवादियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 27 April 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा केरसई

केरसई, प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में रविवार को केरसई प्रखंड पूरी तरह से बंद रहा। बंद के दौरान सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खात्मे की बात कही। लोगों ने कहा कि देश में रहकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों की पहचान कर उनपर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर बंद के कारण यात्री वाहनों के पहिए भी थमे रहे। बंद की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम विहिप के बैनर तले मशाल जुलुस भी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। ठेठईटांगर में भी निकला मशाल जुलुस

प्रखंड मुख्यालय में पहलगामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलुस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर सरना सनातन के द्वारा कैंडल मार्च भी निकाला गया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजिल दी गई।

कोलेबिरा में अंजुमन इस्लामिया ने मशाल जुलुस निकालकर किया विरोध

प्रखंड मुख्यालय में अंजुमन इस्लामिया नवाटोली और अंजुमन इस्लामिया कोलेबिरा के द्वारा मशाल जुलुस निकाल कर आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर अंजुमन के पदधारियों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन करते हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांलजि दी। मौके पर अंजुमन के सदर मो सहजाद ने कहा कि आतंकियो ने 28 निर्दोषो को मारकर अपनी कायरता प्रदर्शित की है। जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है। मौके पर समीर अहमद, ताजमहल अहमद,साहिल आलम, जमील मियां सहित काफी संख्या में अंजुमन के पदधारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।