पीडीएस दुकान से ग्रामीणों को मिला सड़ा हुआ चावल
लमडेगा पंचायत के डियुरगढ़ा गांव में ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार द्वारा सड़ा हुआ चावल बांटने की शिकायत की है। बीएसओ डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि दो बोरा खराब चावल वितरण हो गया था, जिसे बदलने का निर्देश...

जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लमडेगा पंचायत के डियुरगढ़ा गांव में कुछ ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के द्वारा सड़ा हुआ चावल बांटने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च महीन के राशन में महिला समुह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान से सड़ा हुआ चावल प्राप्त हुआ है। इधर ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें भी शिकायत प्राप्त हुई है। प्रारंम्भिक जांच में जानकारी मिली है कि दो बोरा चावल खराब हो गया था जो वितरण हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों को ही खराब चावल मिला है। जिसे बदलने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ पीडीएस संचालक से भी स्पष्टीकरण पुछा गया है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।