शहरी क्षेत्र के घरों में लगेगा स्मार्ट मीटर
सिमडेगा में अब शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाए जाएंगे। इसके लिए जेबीवीएनएल ने एमएस टेक्नो इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को अधिकृत किया है। एजेंसी के...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिमडेगा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में अब बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। विभाग के ईई मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया की स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से एमएस टेक्नो इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों में जाकर एजेंसी के कर्मी सर्वे करेंगे एवं मीटर स्थापित करने का कार्य करेंगे। उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर घर के बाहर लगवाने में कर्मियों का सहयोग करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।