ग्रामसभा की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
बानो में पंचायत भवन सभागार में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक की अध्यक्षता में बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। नए सत्र की योजनाओं के चयन और कार्य योजना बनाने पर चर्चा...

बानो, प्रतिनिधि। पंचायत भवन सभागार में बुधवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया उगया। मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक की अध्यक्षता में बैठक हुई। विशेष ग्राम सभा की बैठक में पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही नए सत्र की योजनाओ के चयन एवं उनकी कार्य योजना बनाने पर चर्चा करते हुए लीदम सिदम टोंगरी के सुंदरीकरण, बानो को अनुमंडल बनाने की मांग को तेज करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मुखिया ने कहा कि पीएम आवास के सर्वे में सभी लोग भाग लेकर जिन्हें आवास चाहिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराने की बात कही। बैठक में 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा हुई। बैठक में पंचायत सचिव रंजीत महतो, रोजगार सेवक सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।