लोक अदालत में 29 मामले निष्पादित
सिमडेगा में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 33 मामलों को रखा गया। इनमें से 29 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन हुआ, जिसमें कुल 1 लाख 84 हजार रुपए का समझौता किया गया। लोक अदालत...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 33 मामले रखे गए थे। जिसमें आपसी समझौते के आधार पर 29 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 1 लाख 84 हजार रुपए पर समझौता हुआ। लोक अदालत में सुलह योग्य अपराधिक मामले 20 और बिजली संबंधित नौ मामलों का निष्पादन किया गया। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बैंचों का गठन किया गया। पहले बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह,चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता कैलाश प्रसाद ने मामलों का निष्पादन किया। दूसरे बेंच में सीजेएम निताशा बारला,अधिवक्ता लुदाम बाहा सांगा, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी बीना होरो,अधिवक्ता अनूपा खलखो,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा,अधिकता सुरेश प्रसाद,पांचवें बेंच में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,सदस्य लक्ष्मीकांत प्रसाद को शामिल किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।