Tragic Incidents in Simdega Three Lives Lost Including Two Suicides and a Fatal Assault अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTragic Incidents in Simdega Three Lives Lost Including Two Suicides and a Fatal Assault

अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

सिमडेगा में विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहले घटना में सुखराम मुंडा ने आत्महत्या की, जबकि अरविंद कुल्लू ने भी फांसी लगाई। तीसरी घटना में दीपक केरकेटटा को ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 14 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना बानो थाना के डुमरिया अंबाटोली गांव में घटी। जहां 50 वर्षीय सुखराम मुंडा नामक एक ग्रामीण ने जंगल में फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली। परिजनों के अनुसार सुखराम मुंडा रविवार की सुबह से ही अपने घर से गायब था। परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में सोमवार की सुबह उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटकादेख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस यूडी केस दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं दुसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के मरियमपुर निवासी अरविंद कुल्लू ने भी कुबीटोली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि अरविंद कुल्लू की उम्र करीब 27 वर्ष थी। जबकि तीसरी घटना सदर थानाक्षेत्र के चिमटीटोली गांव में घटी। जहां रविवार की रात ग्रामीणों ने बैल चोरी के आरोप में दीपक केरकेटटा को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से छुड़ा कर दीपक केरकेटटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सोमवार की सुबह दीपक ने दम तोउ़ दिया। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।