बच्चों के कौशल प्रतिभा को निखारने का हुआ प्रयास
कुरडेग में टीआरआइएफ द्वारा बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान...

कुरडेग, प्रतिनिधि। राउमवि छोटकीबिउरा में शनिवार को टीआरआइएफ के द्वारा बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि स्कूल में बच्चों का ठहराव हो और पढ़ाई के साथ साथ उनके कौशल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बाल समागम का आयोजन किया गया है। बाल समागम में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, दौड़, बिस्कीट रेस, मेंढक रेस, कुर्सी रेस, बैलून रेस आदि प्रतियोगिता कराया गया। साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर टीआरआईएफ के समन्वयक नीतू कुमारी ,प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार बड़ाईक, सुरेखा कुमारी,बलवीर प्रसाद,निशी मिंज,सुनील नायक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।