Villagers Protest Land Acquisition Proposal at Kachhari Tongri Uphold Religious Sentiments ईसाईयों के आस्था का प्रतीक है पवित्र क्रूस है, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVillagers Protest Land Acquisition Proposal at Kachhari Tongri Uphold Religious Sentiments

ईसाईयों के आस्था का प्रतीक है पवित्र क्रूस है

पाराहटोली गांव में कचहरी टोंगरी के समीप ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें कचहरी टोंगरी की जमीन के अधिग्रहण के प्रस्ताव का विरोध किया गया। ग्रामीणों ने इसे अनुचित और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 27 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
ईसाईयों के आस्था का प्रतीक है पवित्र क्रूस है

केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुर्वी टैंसेर पंचायत स्थित पाराहटोली गांव में कचहरी टोंगरी के समीप ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में विकास कार्य के लिए कचहरी टोंगरी की जमीन को अधिग्रहण किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया गया। बैठक में बताया गया कि बिना ग्रामसभा के जानकारी के बिना अंचल प्रशासन के द्वारा जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाया गया है जो पूरी तरह से अनुचित और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि कचहरी टोंगरी में पवित्र क्रुस स्थापित है जहां ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करते है। बैठक में उपस्थित अमृत चिराग तिर्की, मुखिया शिशिर टोप्पो आदि ने अधिग्रहण के प्रस्ताव को गलत बताते हुए इसे अनुच्छेद 25 का भी उल्लघंन बताया। बैठक में 30 अप्रैल को पुन: बैठक आयोजित कर समाज के सभी लोगों को बैठक में बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलकांत केरकेटटा, बिपिन डुंगडुंग, सेराफिना कुल्लू, जेम्स लकड़ा, प्रवीण आनंद सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।