ये 3 पौधे बालों की ग्रोथ के लिए हैं बेहतरीन, जानिए कैसे कर सकते हैं यूज
- बालों पर ध्यान न दिया जाए तो ग्रोथ एक समय पर आकर रुक जाती है। ऐसे में कुछ पौधे है जो बाल लंबे करने में आपकी मदद कर सकते हैं। देखिए उन पौधों का नाम और कैसे करें यूज।

बाल नैचुरल तौर पर लंबे होते हैं, लेकिन अगर हेयर पर ध्यान न दिया जाए तो बालों की ग्रोथ रुक सकती है। ऐसे में कुछ चीजें बालों को लंबा करने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। जब बालों पर पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो हेयर फॉलिकल्स के फायदा मिल सकता है। यहां पर 3 ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जो बालों को लंबा करने में खूब फायदेमंद साबित हो सकते हैं। देखिए उन पौधों का नाम और कैसे करें इनका इस्तेमाल।
1) एलोवेरा
एलोवेरा का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है। ये बाल और स्किन दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही बालों को मजबूत बनाने, स्कैल्प का पीएच बैलेंस करने, स्कैल्प को मॉइश्चर देने और बालों को चमकदार बनाने में भी कारगर होता है। इसे बालों पर लगाने के लिए एक पत्ता लें और बीच से काट लें और चम्मच से जेल निकालें। इसे नारियल या जैतून के तेल में मिलाएं और मिश्रण को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसे एक घंटे तक लगा रहने दें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
2) गुड़हल
गुड़हल का फूल बालों को कई फायदे देता है। इसमें फ्लेवोनॉइड्स और अमीनो एसिड्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते हैं। जिन लोगों के बाल पतले हैं, वह इसका इस्तेमाल जरूर करें। इस फूल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। गुड़हल के फूल के साथ आप आंवला मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए गुड़हल के फूल पत्तों को बराबर मात्रा में लें और फिर इसमें आधा आंवला मिला लें। तीनों चीजों को एक साथ पीसकर पेस्ट बनाएं और इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं। आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।
3) रोजमेरी
रोजमेरी बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसका तेल बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी ऑयल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल को धीमी आंच पर हल्का गर्म करें और फिर इसमें रोजमेरी की पत्तियां डालें और 5-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। तेल को ठंडा करें और छान लें। फिर इसका इस्तेमाल बालों पर करें। आप रोजमेरी की पत्तियों से हेयर ग्रोथ सीरम भी बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।