35 की एज हो गई और चेहरे पर डलनेस दिख रही तो इस ड्रिंक से आएगा निखार after age 35 dullness show on face drink 1 cup this natural drink to get glowing skin, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीafter age 35 dullness show on face drink 1 cup this natural drink to get glowing skin

35 की एज हो गई और चेहरे पर डलनेस दिख रही तो इस ड्रिंक से आएगा निखार

Natural drink for glowing skin: चेहरे पर डलनेस, स्किन सैगिंग और ड्राईनेस दिखना शुरू हो गई है। तो इस एजिंग इफेक्ट को 35 के बाद कम करने के लिए इस नेचुरल हेल्दी ड्रिंक को रोजाना पिएं। ये हेल्थ के साथ सेहत भी सुधारेगी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
35 की एज हो गई और चेहरे पर डलनेस दिख रही तो इस ड्रिंक से आएगा निखार

35 की उम्र पार होते ही ज्यादातर महिलाएं स्किन प्रॉब्लम से घिर जाती हैं। प्री प्रेग्नेंसी और पोस्ट प्रेग्नेंसी का असर अक्सर चेहरे पर दिखता है। अनवांटेड फेशियल हेयर, स्किन सैगिंग, डलनेस और एडल्ट एक्ने। चेहरे पर दिख रहीं डलनेस को दूर करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के साथ इस ड्रिंक को पीने से फायदा मिलेगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए पिएं ये ड्रिंक

दो इलायची

दो लौंग

एक चम्मच सौंफ

एक चम्मच अजवाइन

तीन से चार काली मिर्च

3-4 पुदीना के पत्ते

उबलते पानी में इन सारी चीजों को डालकर पकाएं और छानकर रोजाना एक कप पिएं। ये नेचुरल ड्रिंक स्किन को डिटॉक्स करने के साथ ही ग्लो देने में मदद करेगी।

नेचुरल ड्रिंक से स्किन करेगी ग्लो

इलायची डाइजेशन को इंप्रूव करने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करती है। स्किन पर खराब डाइजेशन की वजह से दिखने वाली ब्लॉटिंग को खत्म करने में मदद करती है। वहीं लौंग एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इस ड्रिंक को पीने से स्किन के साथ ही बालों की सेहत पर भी असर होता है। चेहरे पर निकलने वाले एक्ने और पिंपल को खत्म करने के लिए लौंग की ड्रिंक फायदेमंद है। रोजाना इस ड्रिंक को पीने से गायब हो गई स्किन के निखार को वापस लाने में मदद मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।