बिना कुछ किए भी कम हो जाएगा कई किलो वजन, बस रोजाना के रूटीन में अपनाएं ये 5 स्टेप्स 5 tips you must follow to lose weight without doing anything, फिटनेस टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेस5 tips you must follow to lose weight without doing anything

बिना कुछ किए भी कम हो जाएगा कई किलो वजन, बस रोजाना के रूटीन में अपनाएं ये 5 स्टेप्स

  • वजन आसानी से बढ़ जाता है लेकिन इस बढ़े वजन को कम करना उतना ही चुनौतीपूर्ण है। अक्सर लोग वजन कम करने के लिए ऐसे तरीके की तलाश में रहते हैं जिसमें मेहनत कम हो। ऐसे में हम 5 स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर बिना कुछ किए आप कई किलो वजन कम कर पाएंगे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
बिना कुछ किए भी कम हो जाएगा कई किलो वजन, बस रोजाना के रूटीन में अपनाएं ये 5 स्टेप्स

वजन जितनी आसानी से बढ़ता है उतनी ही मुश्किल से घटता है। वजन कम करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ डायट कंट्रोल करना भी बहुत जरूरी है। वहीं जो लोग आलसी होते हैं वह वजन कम करने के लिए ऐसे तरीकों को खोजते हैं जिनमें मेहनत कम करनी हो। अगर आप भी वजन कम करने के ऐसे तरीकों की तलाश में हैं जिसमें बिना कुछ किए वजन कम हो जाए तो यहां देखिए 5 स्टेप्स-

1) चीनी से बना लें दूरी

जंक फूड और मिठाइयां खाना मजेदार हो सकता है, लेकिन इन खाने की चीजों में अक्सर कैलोरी, एक्सट्रा चीनी और ट्रांस फैट ज्यादा होता है। एक्सट्रा चीनी और संतृप्त फैट वाले पैकेज खाने की चीजों को सीमित करने से वजन घटाने के अलावा कई फायदे मिलते हैं।

2) खाने के समय पर ध्यान दें

दिन में जितनी जल्दी आप खाना खाएंगे, आपका मेटाबॉलिज्म उतनी ही तेजी से काम करेगा जिससे आपके शरीर को कैलोरी बर्न करने का समय मिलेगा। वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट कभी न छोड़ें और देर रात खाने से बचने की कोशिश करें। बस अपने खाने की आदतों को दिन में जल्दी करने से वजन घटाने में मदद मिलती है।

3) घर का बना खाना खाएं

घर पर पकाया गया खाना हेल्दी और फ्रेश होता है। घर पर पकाए गए खाने में अक्सर रेस्तरां में मिलने वाले खाने की तुलना में कम चीनी, तेल और नमक होता है।

4) धीरे खाने की आदत अपनाएं

पाचन क्रिया आपके मुंह से शुरू होती है, जहां आपकी टेस्ट बड्स होती हैं। वजन कम करने के लिए छोटे-छोटे निवाले लें और अच्छी तरह चबाएं। धीरे-धीरे खाने से आपके पेट को खाने को पचाने के लिए ज्यादा समय मिलता है और दिमाग को तृप्ति का एहसास होता है।

5) नींद पर ध्यान देना सबसे जरूरी

अपनी नींद की क्वालिटी में सुधार करने से वजन कम हो सकता है। हर रात 8 घंटे की नींद लेने की कोशिश करें। बेहतर नींद आपके मूड और ओवरऑल हेल्थ को भी बेहतर बनाएगी।

ये भी पढ़ें:इंटरमिटेंट फास्टिंग में वजन के साथ पेट भी होगा कम, बस इन टिप्स को अपनाएं
ये भी पढ़ें:एक चम्मच चीनी में होती हैं कितनी कैलोरीज, मिठाई का एक टुकड़ा बढ़ाता है कितना वजन

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।