M Letter Baby Name: म अक्षर से रखना है बच्चे का नाम, तो इस लिस्ट में से चुनें M Letter Baby Name list For baby Boy And Girl, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

M Letter Baby Name: म अक्षर से रखना है बच्चे का नाम, तो इस लिस्ट में से चुनें

Baby Name With M Letter: अगर आप न्यू बॉर्न बेबी के लिए म अक्षर से नाम खोज रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन बेबी नेम्स। इस लिस्ट में से आप कुछ बेहतरीन बेबी नेम्स को चुन सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on
M Letter Baby Name: म अक्षर से रखना है बच्चे का नाम, तो इस लिस्ट में से चुनें

घर में बच्चे का जन्म होने से खूब खुशियां आ जाती है। इसी के साथ दिमाग में सबसे पहले ये आता है कि उसका नाम क्या रखा जाए। वैसे तो आजकल कई पैरेंट्स बेबी के जन्म से पहले ही उसका नाम डिसाइस कर लेते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में बच्चे के होने के बाद सब मिलकर नाम खोजते हैं। ऐसे में न्यू बॉर्न बेबी के लिए हम लेकर आए हैं म अक्षर के नाम। 

म अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
महीप- राजा
महेंद्र- भगवान विष्णू का नाम
महेश- भगवान शिव का नाम
मलय- चंदन
मयूर- मोर 
मानव- मनुष्य
मानस- मन
मितुल- संतुलित
मिलिंद- भ्रमर 
मोक्ष- मुक्ति
मोहन- कृष्ण
मोहित- मुग्ध
माधव- भगवान शिव का नाम
मादेश- भगवान शिव
मालल- देवी लक्ष्मी का अंश
मान- घर 
मान्धार- माननीय
मानिक- रत्न
मानवीर- बहादूर 
मार्गीत- मोटी
मायन- जल स्त्रोत
मदनपाल- प्यार के भगवान
मादेव- भगवान शिव
मधुदीप-प्रेम का ईश्वर 
मल्हारी-भगवान शिव
मन-गौरव
मनान- ध्यान करना
मानक- स्नेही
 
म अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम
माहिका- धरती
माही- नदी
माला- फूलों का हार
मलिका- बेटी
मालिनी- सुगंधित
मानस-मन में जात
मांडवी- योग्य
मान्धारी- माननीय
मानुषी- औरत
मानसी- बौद्धिक 
मानीका- रतन से जुड़ा
मानविका- युवाकाल
मान्यता- सिद्धांत
माधवी- बहार 
मधूजा- पृथ्वी
मधुला- नशीला
मधुलेखा- सुंदर
मधुनिशा- सुखद रात 
मंजिमा- सौंदर्य
मंत्र- सोचा के साधन
मक्षी-मधुप
मगन- अवशोषित
मगही- तोहफा देते हुए
मघा- उपहार
मणि- हीरा
मदीना- सौंदर्य की भूमि
मदुरा- एक चिड़िया
मधु- शहद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।