बहन की डोली उठने से पहले 2 भाइयों की मौत, MP के रीवा में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
मध्य प्रदेश के रीवा में शादी वाले एक घर की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बहन की डोली उठने से पहले उसके दो भाइयों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

मध्य प्रदेश के रीवा में शादी वाले एक घर की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बहन की डोली उठने से पहले उसके दो भाइयों की मौत हो गई। दुल्हन की बिदाई से पहले ही उसके एक सगे भाई और एक बुआ के बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद जिस घर में खुशियों की शहनाई बजनी थीं वहां मातम पसर गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और दुख का माहौल है।
इस दुखद घटना से पहले विवाह की सारी रस्में अदा हो चुकी थीं, बस दुल्हन की विदाई होना बाकी थी। दो बच्चों की मौत के बाद दुल्हन की विदाई रुक गई और बारात को रवाना कर दिया गया।
रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकेसरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बहन की बिदाई से पहले उसके दो भाइयों की अर्थी उठ गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। कनकेसरा गांव निवासी कमलेश सेन के घर में बेटी की शादी थी। शुक्रवार को बेटी की बारात आई थी। इसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार भी आए थे, शुक्रवार को पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। उसी दौरान कमलेश सेन का 8 वर्षीय बेटा अमन और 10 वर्षीय भांजा पूवर सेन गांव में घूमने चले गए। गांव में एक जगह काफी गहरा गड्ढा था। पंचायत के लोगों ने किसी काम के लिए मिट्टी निकलवाई थी। गड्ढे में करीब 20 फीट तक बरसात का पानी भरा था। खेलते समय दोनों बच्चों के पैर फिसल गए और वे पानी में गिर गए।
जब यह घटना हुई उस दौरान आसपास कोई नहीं था, जिससे किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। शाम तक बच्चे वापस लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को गड्ढे में दोनों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया और परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शनिवार को ही शादी के बाद बेटी की विदाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट : सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।