huge fire broke out in a factory in Dhar several fire engines arrived to extinguish it धार की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़huge fire broke out in a factory in Dhar several fire engines arrived to extinguish it

धार की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

  • मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के एक पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित इकाई में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
धार की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के एक पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित इकाई में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुर्घटनास्थल से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन अभियान शुरू किया। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पीथमपुर नगर पालिका के मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने कहा कि पीवीसी पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अग्निशमन कर्मियों को निर्बाध रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह टैंकर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।