‘मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा’; 4 साल के बेटे को जहर देकर खुद भी फंदे पर लटक गया पिता
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पिता ने 4 साल के अपने मासूम बेटे को जहर देकर मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मेरी मौत के बाद बेटे का ध्यान कौन रखेगा, इसलिए मैं उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने 4 साल के अपने मासूम बेटे को जहर देकर मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मेरी मौत के बाद बेटे का ध्यान कौन रखेगा, इसलिए मैं उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं।
दरअसल, तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय बबलेश उसकी पत्नी और 4 साल के बेटे तीनों को कुछ समय पहले टीबी की बीमारी हो गई थी। इलाज के बाद बबलेश और बेटा तो ठीक हो गए, लेकिन इस बीच पत्नी को पीलिया होने से तीन माह पहले उसकी मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले बबलेश ने जब दोबारा से अपनी जांच करवाई तो डॉक्टर ने उसे ब्लड कैंसर बताया। उसकी मौत के बाद बेटे का ध्यान कौन रखता, यह सोचकर उसने बेटे को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बबलेश उर्फ बबलू ने अपने 4 साल के बेटे हरमन को जहर देकर मार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका छोटा भाई योगेश घर लौटा तो उसने देखा बबलेश फंदे पर लटक रहा था और पास में ही भतीजे की लाश पड़ी थी। घर में मौजूद पिता दूसरे कमरे में तेज आवाज में गाने सुन रहे थे, जिसके चलते उन्हें कुछ पता नहीं चला।
आत्महत्या से पहले बबलेश ने सुसाइड नोट में लिखा, ''डॉक्टर ने मुझे ब्लड कैंसर बताया है। मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मेरी मौत के बाद बेटे का ध्यान कौन रखेगा, इसलिए मैं उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं।''
भाई को एडमिशन लेने भेजा और दे दी जान
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बबलेश ने बेटे को जहर देने और आत्महत्या से पहले छोटे भाई योगेश को बेटे का स्कूल में एडमिशन कराने के लिए आरटीई का फॉर्म लाने भेजा था। करीब आधे घंटे बाद योगेश घर लौटा तो उसने देखा कि बड़ा भाई फंदे पर लटका है और भतीजे की लाश उसके पास पड़ी है। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। योगेश ने बताया कि 10 मई को भतीजे हरमन का जन्मदिन था। बबलेश ने हरमन की नानी के घर पर पार्टी रखी थी। धूमधाम से उसका जन्मदिन मनाया था, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे। लेकिन अचानक हुए इस तरह की घटना से सभी हैरान हैं। तुकोगंज पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : हेमंत नागले