Naxalites are celebrating PLG week in Balaghata JCB lit मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सली सक्रिय, पीएलजी सप्ताह मनाते नक्सलियों ने जलायी जेसीबी , Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Naxalites are celebrating PLG week in Balaghata JCB lit

मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सली सक्रिय, पीएलजी सप्ताह मनाते नक्सलियों ने जलायी जेसीबी

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली कमांडर दीपक तेलतुम्बडे की एनकाउंटर में मौत के बाद बालाघाट में भीतरी इलाकों में बन रही सड़कों के...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Thu, 9 Dec 2021 02:54 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सली सक्रिय, पीएलजी सप्ताह मनाते नक्सलियों ने जलायी जेसीबी

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली कमांडर दीपक तेलतुम्बडे की एनकाउंटर में मौत के बाद बालाघाट में भीतरी इलाकों में बन रही सड़कों के कामों को रुकवाने के लिए नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मशीनरी को जला रहे हैं। बुधवार को बिठली पुलिस चौकी के पास नक्सलियों ने एक जेसीबी को जलाने का प्रयास किया। 

बालाघाट में नक्सली इन दिनों पीपुल्स गोरिल्ला आर्मी (पीएलजी) सप्ताह मना रहे हैं और बिठली पुलिस चौकी के पास ग्रामीण क्षेत्र में बन रही सड़क के काम को रोकने के लिए कर्मचारियों को डराने का प्रयास किया। उन्होंने सड़क का काम कर रही एक जेसीबी के टायरों में आग लगा दी। वे यहां एक पर्चा भी छोड़कर गए हैं जिसमें पीएलजी सप्ताह मनाने का हवाला दिया है। इस सप्ताह में उनके द्वारा किसी तरह का सरकारी काम नहीं होने देने की धमकी भी दी है। 

गौरतलब है कि इस समय गढ़चिरौली में हाल हमें हुए नक्सली एनकाउंट में कमांडर दीपक तेलतुम्बडे मारा गया था और इसके बाद से वहां नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद से नक्सली बालाघाट में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दीपक तेलतुम्बडे के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए आयोजन करने की धमकी भी दी है। बिठली पुलिस चौकी के पास हुई घटना के बारे में बालाघाट के एडीजी आशुतोष राय ने बताया है कि नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण का काम कर रही जेसीबी मशीन के पहिये को जलाया गया है। एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। पुलिस नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखे है। 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|