रेलवे ने रीवा और सिकंदराबाद (चर्लपल्ली) के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।
वीडियो में टोपी लगाए एक अज्ञात शख्स मंदिर के अंदर नमाज पढ़ता हुआ दिखाई देता है, जिसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। मामला बाहर आने पर पुलिस हरकत में आई और अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।
कई शहरों में हीट वेट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में तपती गर्मी का असर साफतौर से देखा जा सकता है। दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इसी के साथ ही कूलर, एएसी का भी इस्तेमाल हो रहा है।
चार अलग-अलग सड़क हादसों में मध्य प्रदेश के 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से गई शहरों में हल्क से मध्यम बारिश हुई थी।
राजस्थान में स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे सड़क हादसे में उज्जैन जिले के चार लोगों की मौत हो गई,वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 7 लोग स्कॉर्पियो से नीमच निंबाहेड़ा मार्ग से सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
अप्रैल के तीसरे हफ्ते में पारे में उछाल के साथ ही लोगों का दोपहर को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मध्य प्रदेश में करीब-करीब दो दर्जन शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
कुनो नेशनल पार्क के बाद अब चीतों को एक नए ठिकाने पर छोड़े जाने की तैयारी है। इसको लेकर कार्ययोजना लगभग तैयार हो चुकी है। इन्हें जल्द नए इलाके में रिलीज किए जाने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की बाम मानें तो एमपी की राजधानी, भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, चंबल सहित ग्वालियर मंडलों में लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो उज्जैन शहर से 12 किलोमीटर दूर पिपलाई गांव का बताया जा रहा है। वीडियो खुद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें खुलेआम शराब पी रहे लोगों की भीड़ को दिखाया।
दिन और रात के तापमान में भी इजाफा होगा, जिससे लोगों को गर्मी काफी सताएगी। प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कई शहरों में 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना जताई गई है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से एमपी के कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में मौसम में नमी की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है।
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले दो दिनों से बारिश हुई थी। एमपी की राजधानी में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अवैध मदरसे पर कार्रवाई सामने आई है। यहां प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद मदरसा संचालकों ने बुलडोजर चलाकर मदरसे को ध्वस्त कर दिया।
नितिन गडकरी ने कहा, 'मेरा वजन 135 किलो था, अभी मैं 89 किलोग्राम का हूं। तबीयत अच्छी होनी चाहिए। हेल्थ इज वेल्थ। अगर हेल्थ अच्छी होगी तो हम दुनिया में किसी भी ताकत का मुकाबला कर सकते हैं।'
मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि होटलों और ढाबों पर छापेमारी के दौरान पकड़ी गई सेक्स वर्करों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किए जाएं।
गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगवार को एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में मध्यप्रदेश के 21 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से आठ पीड़ितों के पार्थिव शरीर उनके देवास स्थित गांव में लाए गए। शव पहुंचते ही परिजन बुरी तरह रोने लगे।
मध्य प्रदेश की 19 जगहों पर शराबबंदी लागू होने के बाद उज्जैन के काल भैरव मंदिर एरिया के भी नियम बदल गए हैं। इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अब यहां शराब नहीं खरीद सकेंगे,उन्हें उज्जैन के बाहर से शराब लानी होगी। काल भैरव मंदिर के पास की दुकानों को भी शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में चार अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। एमपी में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम…