A huge fire broke out in the ED office in Mumbai causing panic मुंबई में ईडी ऑफिस में लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप; देखें वीडियो, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़A huge fire broke out in the ED office in Mumbai causing panic

मुंबई में ईडी ऑफिस में लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप; देखें वीडियो

बलार्ड एस्टेट स्थित एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इसी इमारत में ईडी का भी कार्यालय है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Ankit Ojha पीटीआईSun, 27 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई में ईडी ऑफिस में लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप; देखें वीडियो

दक्षिण मुंबई के ‘बलार्ड एस्टेट’ इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय की इमारत में भीषण आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात दो बजकर 31 मिनट पर दमकल विभाग को कुरिमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास बहुमंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में आग लगने की सूचना मिली। इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय का कार्यालय है।

दमकल विभाग के कई दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि करीब साढ़े तीन बजे आग ‘स्तर-2’ तक बढ़ गई जिसे आम तौर पर भीषण आग माना जाता है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही।

अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, छह टैंकर, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य राहत संसाधनों को मौके पर तैनात किया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।