CM Devendra Fadnavis morale is weak why taking cover of film Chhava for Nagpur violence Shiv Sena in Saamna CM फडणवीस का मनोबल कमजोर, नागपुर हिंसा के लिए फिल्म 'छावा' की ले रहे आड़: शिवसेना, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़CM Devendra Fadnavis morale is weak why taking cover of film Chhava for Nagpur violence Shiv Sena in Saamna

CM फडणवीस का मनोबल कमजोर, नागपुर हिंसा के लिए फिल्म 'छावा' की ले रहे आड़: शिवसेना

मंगलवार को फडणवीस ने कहा था कि फिल्म में मराठा राजा की सच्ची कहानी पेश की गई है और इसे देखने के बाद लोग 17वीं सदी के शासक औरंगजेब के प्रति बड़े पैमाने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Pramod Praveen भाषा, मुंबईThu, 20 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
CM फडणवीस का मनोबल कमजोर, नागपुर हिंसा के लिए फिल्म 'छावा' की ले रहे आड़: शिवसेना

शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर दंगों का ठीकरा फिल्म ‘छावा’ पर फोड़ा है जो उनका ‘मनोबल कमजोर’ होने का संकेत देता है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा गया कि क्या भाजपा नीत सरकार सोमवार की घटना को लेकर फिल्म के अभिनेताओं, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की योजना बना रही है। इसमें कहा गया कि ऐतिहासिक फिल्म के अंत में मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर मराठा राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बर्बर हत्या को दिखाया गया है, जिसने भावनाओं को भड़का दिया।

संपादकीय में कहा गया है, नागपुर दंगों का ठीकरा ‘छावा’ फिल्म पर फोड़ना देवेन्द्र फडणवीस के कमजोर मनोबल का संकेत देता है। दरअसल, मंगलवार को फडणवीस ने कहा था कि फिल्म में मराठा राजा की सच्ची कहानी पेश की गई है और इसे देखने के बाद लोग 17वीं सदी के शासक औरंगजेब के प्रति बड़े पैमाने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

इतिहास सबको पता है

फिल्म की रिलीज के बाद हिंदू दक्षिणपंथी समूह मांग कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए। संपादकीय में कहा गया कि औरंगजेब के आदेश पर छत्रपति संभाजी महाराज को क्रूरतापूर्वक मारा गया, यह इतिहास महाराष्ट्र को पता है। इस पर ग्रंथ, पुस्तकें, उपन्यास हैं लेकिन अब तक किसी ने औरंगजेब की कब्र को खोदने की बात नहीं की।

ये भी पढ़ें:कुरान पर एक अफवाह और 140 पोस्ट, नागपुर में कैसे देखते ही देखते बिगड़ा माहौल
ये भी पढ़ें:औरंगजेब प्रासंगिक नहीं,उसकी कब्र पर विवाद क्यों? नागपुर हिंसा के बाद RSS का बयान
ये भी पढ़ें:बजरंग दल और विहिप के लोग गुंडे हैं, बैन लगाओ; नागपुर हिंसा पर पप्पू यादव की मांग
ये भी पढ़ें:पूर्व नियोजित थी नागपुर हिंसा, CM फडणवीस क्या-क्या बोले; छावा से भी जोड़ा नाता

शिवसेना (उबाठा) के मुखपत्र में संपादकीय में कहा गया कि आरएसएस के प्रमुख रहे एम एस गोलवलकर और हिंदुत्ववादी वीडी सावरकर ने भी बेहद स्पष्ट शब्दों में संभाजीराजा के बारे में लिखा था, अगर उनके लेखन से दंगे नहीं भड़के तो फिर एक फिल्म देखकर लोगों ने दंगे क्यों किए?

VHP और बजरंग दल के प्रदर्शन से बिगड़े हालात

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयतों वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के कारण सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़क गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि पवित्र आयतों वाली ऐसी कोई चादर नहीं जलाई नहीं गई लेकिन अफवाहों से लोगों की भावनाएं भड़क गईं।