man fell into well in Chhatrapati Sambhajinagar while trying to escape from dogs कुत्तों से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा शख्स; किसी ने नहीं देखा, तीसरे दिन ऐसे निकला बाहर, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़man fell into well in Chhatrapati Sambhajinagar while trying to escape from dogs

कुत्तों से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा शख्स; किसी ने नहीं देखा, तीसरे दिन ऐसे निकला बाहर

  • पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी वसंत पाटिल ने बताया, ‘गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कुछ बच्चे मधुमक्खी के छत्ते की तलाश में कुएं के पास पहुंचे। हलचल देखकर घाटकावड़े चिल्लाया, जिससे बच्चे सतर्क हो गए।’

Niteesh Kumar भाषाFri, 28 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा शख्स; किसी ने नहीं देखा, तीसरे दिन ऐसे निकला बाहर

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ में कुत्तों के झुंड से खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया, जिसके बाद वह लगभग 48 घंटे तक उसमें फंसा रहा। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि संदीप घाटकावड़े 30 साल के हैं। वह कुएं के किनारे बंधी रस्सी को पकड़कर किसी तरह जीवित बच गए। उन्होंने बताया, ‘मंगलवार को शाम करीब 4 बजे घाटकावड़े कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश में 60 फुट गहरे कुएं में गिर गया जिसमें 10 फुट तक पानी था। किसी ने उसे कुएं में गिरते नहीं देखा और उसकी आवाज राहगीरों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे वह कुएं में काफी समय तक फंसा रहा।'

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में चाकू मारकर महिला की हत्या, सूटकेस में मिला शव; पति गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कामरा पर भड़के मंत्री

पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी वसंत पाटिल ने बताया, 'गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कुछ बच्चे मधुमक्खी के छत्ते की तलाश में कुएं के पास पहुंचे। हलचल देखकर घाटकावड़े चिल्लाया, जिससे बच्चे सतर्क हो गए। उन्होंने आसपास के वयस्कों को बुलाया। उसे एक टायर की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया।' अधिकारी ने बताया कि घाटकावड़े ने मंगलवार दोपहर से कुछ नहीं खाया था। डॉक्टर ने उसकी जांच करके उसे उसके गृहनगर जालना जाने की इजाजत दे दी।

दत्तक पुत्री की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार

छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक दंपति को अपनी 4 वर्षीय दत्तक पुत्री की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिल्लोड निवासी आरोपी फौजिया शेख और उसके पति फहीम शेख ने बच्ची का क्रियाकर्म जल्दबाजी में करने का प्रयास कर अपराध को छिपाने की भी कोशिश की। दंपति ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने 6 माह पहले आयत नाम की बच्ची को गोद लिया था। बच्ची को बुधवार सुबह करीब 3 बजे उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उनके इलाके के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बच्ची की मौत किसी बीमारी या किसी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं जैसे किसी प्राकृतिक कारण से नहीं हुई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और फौजिया व फहीम को आयत का शव दफनाने से रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।