Nagpur violence Police Commissioner says 99 people arrested unbiased investigation नागपुर हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ ऐक्शन; अब तक 99 लोग गिरफ्तार, 4 एफआईआर दर्ज, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Nagpur violence Police Commissioner says 99 people arrested unbiased investigation

नागपुर हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ ऐक्शन; अब तक 99 लोग गिरफ्तार, 4 एफआईआर दर्ज

  • नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल ने कहा कि पूरी घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की जा रही है। सिंगल ने कहा, ‘अब तक 99 लोग अरेस्ट हुए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
नागपुर हिंसा को लेकर ताबड़तोड़ ऐक्शन; अब तक 99 लोग गिरफ्तार, 4 एफआईआर दर्ज

महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा को लेकर अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरी घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की जा रही है। सिंगल ने कहा, 'अब तक 99 लोग अरेस्ट हुए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हमारी ओर से निष्पक्ष जांच जारी है।' शुक्रवार की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरी चौकसी बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें:250 लोगों की ट्रोल आर्मी ने नागपुर में भड़काई आग, 4 नई FIR में देशद्रोह के आरोप
ये भी पढ़ें:फडणवीस का मनोबल कमजोर, नागपुर हिंसा के लिए फिल्म 'छावा' की ले रहे आड़: शिवसेना

इस बीच, महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने कहा कि नागपुर हिंसा के एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो शेयर किया था। उसने हिंसा का गुणगान भी किया, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दंगे फैले। साइबर सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) लोहित मटानी ने बताया, 'फहीम खान ने औरंगजेब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वीडियो को एडिट किया और शेयर किया। इसके चलते दंगे फैल गए। उसने हिंसक वीडियो का गुणगान भी किया था।' आरोपी फहीम खान को 19 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे हिरासत में रखा गया है। खान माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता है।

नागपुर हिंसा को लेकर 4 एफआईआर दर्ज

पुलिस ने सोमवार रात नागपुर में हुई हिंसा के संबंध में 4 एफआईआर दर्ज की हैं। छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ ता। इस दौरान पवित्र आयत लिखी चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने नागपुर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं, स्थानीय अदालत ने इस सिलसिले में गिरफ्तार 17 लोगों को 22 मार्च यानी शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजते समय अपराध की गंभीरता और प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ पुख्ता आरोप लगाए जाने का हवाला दिया।