Badminton coachrape then blackmail her to ask for nude pictures arrest पहले रेप फिर ब्लैकमेल करके नग्न तस्वीरें मंगवाता था बैडमिंटन कोच, पीड़िता की गलती से खुला राज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Badminton coachrape then blackmail her to ask for nude pictures arrest

पहले रेप फिर ब्लैकमेल करके नग्न तस्वीरें मंगवाता था बैडमिंटन कोच, पीड़िता की गलती से खुला राज

  • बेंगलुरु में एक बैडमिंटन कोच नाबालिग छात्रा से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने गलती से अपनी दादी के फोन से आरोपी को न्यूड फोटो भेजी। आरोपी के फोन पर अन्य 8 लड़कियों की भी तस्वीरें मिली।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
पहले रेप फिर ब्लैकमेल करके नग्न तस्वीरें मंगवाता था बैडमिंटन कोच, पीड़िता की गलती से खुला राज

बेंगलुरु में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बैडमिंटन कोच को अपने यहां कोचिंग ले रही नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा और जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। यह पता लगा है कि उसने आठ अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ भी बुरा किया। उसके फोन पर उन लड़कियों की नग्न तस्वीरें थीं। आरोपी की गिरफ्तारी पीड़िता की वजह से मुमकिन हो पाई। लड़की आरोपी कोच द्वारा दी जा रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग के कारण दबाव में थी।

आरोपी सुरेश बालाजी के रूप में हुई है। वह तमिलनाडु का निवासी है और हुलिमावु स्थित एक बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में ट्रेनर है। पुलिस के अनुसार, उस पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप है और संभव है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हों।

मामला कैसे खुला

मामला तब सामने आया जब लड़की ने अपनी दादी के फोन से गलती से कोच को अपनी नग्न तस्वीर भेज दी। दादी ने वह तस्वीर देखी और मामला खुल गया। पुलिस के अनुसार, सुरेश बालाजी ने दो साल पहले कोचिंग क्लास ज्वाइन करने वाली इस लड़की को प्रशिक्षण के बहाने अपने घर ले जाकर कई बार यौन शोषण किया और उसे किसी को बताने से डराया।

ये भी पढ़ें:नाबालिग के साथ साहिल की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार रेप
ये भी पढ़ें:दूध लेने गई नाबालिग लड़की के साथ रेप, दोषी को ऐसे मिली सजा कि जिंदगीभर रखेगा याद

फोन पर 8 लड़कियों की नग्न तस्वीरें

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें 13 से 16 साल की आठ लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले। जांचकर्ताओं का मानना है कि वह कोचिंग सेंटर की कई नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहा था। सुरेश बालाजी को अभी आठ दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया है। पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जांच जारी है और संभव है कि और पीड़ित भी सामने आएंगे।"