Congress slams pm modi over falling money supriya shrinate demands action plan कोई मोदी जी को बताए रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी… कीमत में गिरावट पर कांग्रेस का तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress slams pm modi over falling money supriya shrinate demands action plan

कोई मोदी जी को बताए रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी… कीमत में गिरावट पर कांग्रेस का तंज

  • कांग्रेस ने रुपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा है कि रुपए को अब ‘मैग्निफाइंग ग्लास’ से ढूंढने की जरूरत पड़ गई है।

Jagriti Kumari भाषा, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
कोई मोदी जी को बताए रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी… कीमत में गिरावट पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में रुपए के कीमत में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार से अरबों डॉलर खर्च करने के बावजूद रुपया संभल नहीं रहा है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपया गुरुवार को नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ था। श्रीनेत ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं ‘मैग्निफाइंग ग्लास’ से ढूंढ रही हूं कि रुपया कहां तक गिरता चला गया है? इसी से यह भी ढूंढ रही हूं कि प्रधानमंत्री की गरिमा कहां तक गिर गई है? आज रुपया ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है, गिरता ही चला जा रहा है, संभाले नहीं संभल रहा। रुपया 87 पर गोते लगाने को तैयार है।” उन्होंने आगे कहा, “लगता है किसी ने प्रधानमंत्री मोदी को गलत बता दिया है। रुपए से सेंचुरी नहीं लगवानी है, रुपए को संभालना है।’’

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘‘एक बड़े महान अर्थशास्त्री ने कहा था कि जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। सुना है प्रधानमंत्री आवास पर खुदाई चल रही है और ढूंढा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा आखिर कौन से गड्ढे में जाकर गिर गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर 87 पार जाने वाला है।’’

ये भी पढ़ें:संजय राउत बोले- महाराष्ट्र को मिलेगा तीसरा डिप्टी CM, कांग्रेस को भी दिखाई आंख
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के राज वाले कर्नाटक में बदलेगा मुख्यमंत्री? अटकलें फिर हुईं तेज

सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि जब नरेन्द्र मोदी मई 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 58 थी। उन्होंने कहा, ‘‘मई 2014 में एक डॉलर 58 रुपये का था और जनवरी 2025 में 1 डॉलर की कीमत 87 रुपये है।’’ श्रीनेत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रुपये के मूल्य को 50 प्रतिशत तक डुबो दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हालात ये हैं कि रुपए को बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने पूरी ताकत लगा दी है। सितंबर, 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704 अरब डॉलर था, लेकिन इसके बाद से रुपये को बचाने के लिए 80 अरब डॉलर यानी 6,83,000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन रुपया संभल नहीं रहा है।’’

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा है कि रुपया भागता जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी पीछे से नारे लगा रहे हैं- अबकी बार 60 पार, 65 पार, 70 पार, 75 पार, 80 पार, 85 पार.. अब 87 पार भी करवा देंगे। नरेन्द्र मोदी जी ने ठान लिया है, वे रुपए का शतक लगवा कर ही रहेंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह रुपये की स्थिरता के लिए क्या कदम उठा रही है।