If elections held now, who will become Tamil Nadu CM C Voter survey reveals amid three language and delimitation dispute अभी हों चुनाव तो कौन बनेगा तमिलनाडु CM, त्रिभाषा और परिसीमन विवाद के बीच C Voter का सर्वे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़If elections held now, who will become Tamil Nadu CM C Voter survey reveals amid three language and delimitation dispute

अभी हों चुनाव तो कौन बनेगा तमिलनाडु CM, त्रिभाषा और परिसीमन विवाद के बीच C Voter का सर्वे

सर्वे में कहा गया है कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टर हीरो और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख विजय 18 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
अभी हों चुनाव तो कौन बनेगा तमिलनाडु CM, त्रिभाषा और परिसीमन विवाद के बीच C Voter का सर्वे

पिछले कुछ हफ्तों से दक्षिणी राज्य तमिलनाडु लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहां के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एमके स्टालिन परिसीमन और त्रिभाषा फॉर्मूले और हिन्दी विरोध के मुद्दे पर केंद्र सरकार से लगातार लोहा ले रहे हैं। दूसरी तरफ डीएमके सरकार के मंत्री कथित शराब घोटाले में ईडी के निशाने पर रहे हैं। इस बीच सी-वोटर ने एक सर्वेक्षण करवाया है कि अगर आज की तारीख में चुनाव हो तो कौन तम्लनाडु का मुख्यमंत्री बन सकता है। इस सर्वे के नतीजे में कहा गया है कि मौजूदा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 27 फीसदी उत्तरदाताओं की पहली पसंद बनकर उभरे हैं, जबकि तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई चौथे नंबर पर रहे हैं।

सर्वे में कहा गया है कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टर हीरो और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख विजय 18 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं , जबकि विपक्ष के नेता और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी 10 फीसदी लोगों की पसंद के साथ तीसरे और 9 फीसदी पसंद के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई चौथे नंबर पर रहे हैं।

स्टालिन क्यों शीर्ष पर

ताजा सर्वे के नतीजे मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व और उनके शासन के नतीजों का परिणाम माना जा रहा है। उन्होंने लगातार तमिल अस्मिता को मुद्दा बनाए रखा है और केंद्र सरकार के सामने घुटने नहीं टेके हैं। यह उनकी रेटिंग बढ़ाने में मददगार रही है। जबकि दूसरे स्थान पर विजय का उभरना अभिनेता की बढ़ती राजनीतिक अपील को स्थापित करती है। बता दें कि उनकी पार्टी ने अभी तक औपचारिक चुनावी शुरुआत नहीं की है। बावजूद इसके वह लोगों के दूसरी पसंद बनकर उभरे हैं। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ें:स्टालिन के नक्शे कदम पर एक और CM, परिसीमन के खिलाफ पारित कराया प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:योगी नफरत पर भाषण देना चाहते हैं, हमें बख्श दें; यूपी सीएम पर स्टालिन का तंज
ये भी पढ़ें:संसदीय क्षेत्रों को लेकर परिसीमन पर 25 साल और लगे रोक, JAC ने पास किया प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:हिंदी दिल्ली में जरूरी; भाषा विवाद में चंद्रबाबू ने स्टालिन को दी सीख

स्टालिन ते कामकाज से कितने फीसदी लोग खुश

इस सर्वे में तमिलनाडु सरकार के कामकाज का भी आंकलन किया गया है और लोगों से संतुष्टि का आकलन किया गया। उसके निष्कर्षों के मुताबिक, 15 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज और प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 36 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट हैं। हालांकि, 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वे “बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं” और 24 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी। मुख्यमंत्री के रूप में एमके स्टालिन के कामकाज को 22 फीसदी लोगों ने कहा कि वे बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 33 प्रतिशत “कुछ हद तक संतुष्ट” हैं। इस बीच, 22 प्रतिशत ने कहा कि वे “बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं” और 23 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी। इस सर्वे के निष्कर्ष बताते हैं कि एम के स्टालिन सबसे पसंदीदा नेता बने हुए हैं।