jaya kishori says why people interesting in her personal life जया किशोरी ने आलोचकों को खूब सुनाया- विनम्रता को कमजोरी न समझें, 2 लाख वाले बैग पर क्या कहा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़jaya kishori says why people interesting in her personal life

जया किशोरी ने आलोचकों को खूब सुनाया- विनम्रता को कमजोरी न समझें, 2 लाख वाले बैग पर क्या कहा

  • बैग की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई थी और कहा गया था कि यदि वह दुनिया को मोह-माया छोड़ने की सलाह देती हैं तो फिर उनके पास इतना महंगा बैग क्यों है। जया किशोरी ने इस विवाद पर तीखा जवाब दिया है। इसके अलावा ट्रोल करने वालों को नसीहत भी दी है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
जया किशोरी ने आलोचकों को खूब सुनाया- विनम्रता को कमजोरी न समझें, 2 लाख वाले बैग पर क्या कहा

कथावाचक जया किशोरी अकसर चर्चा में रहती हैं। उनकी प्रवचनों की छोटी-छोटी रील्स वायरल होती हैं तो कभी वे निजी कारणों से भी चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उनके एक महंगे Dior Bag को लेकर खूब विवाद हुआ था। जया किशोरी की तस्वीरें लोग शेयर कर रहे थे, जिसमें वह यह बैग लिए दिख रही थीं। इस बैग की कीमत 2 लाख रुपये बताई गई थी और कहा गया था कि यदि वह दुनिया को मोह-माया छोड़ने की सलाह देती हैं तो फिर उनके पास इतना महंगा बैग क्यों है। जया किशोरी ने इस विवाद पर तीखा जवाब दिया है। इसके अलावा ट्रोल करने वालों को नसीहत भी दी है। जया किशोरी ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि आध्यात्मिक व्यक्ति की विनम्रता को कमजोरी नहीं समझना चाहिए।

जया किशोरी ने कहा, ‘यह बैग मेरे पास तीन साल से भी ज्यादा वक्त से है। मैं मानती हूं कि इस पर विवाद गलत था और मुझे दुख हुआ था। उन्होंने कहा कि यह गलत था कि मेरे निजी जीवन पर लोगों ने टिप्पणी की। मैं जो कहती हूं, यदि उन बातों से लोगों को कुछ कनेक्ट होता है तो उन्हें जुड़ना चाहिए, लेकिन मेरे निजी जीवन में उन्हें झांकना नहीं चाहिए। जया किशोरी ने कहा कि आखिर किसी को मेरी पर्सनल लाइफ से क्या मतलब हो सकता है। जया किशोरी ने यह भी कहा कि जब कुछ लोग आपके कैरेक्टर की बराबरी नहीं कर पाते हैं तो फिर वे आपकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’

ये भी पढ़ें:महाकुंभ पहुंचीं जया किशोरी, पवित्र संगम में लगाई डुबकी; युवाओं से की खास अपील
ये भी पढ़ें:जया किशोरी करने लगी हैं मॉडलिंग? इस फोटो की क्या है सच्चाई

उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई आध्यात्मिक व्यक्ति यदि अपने पर आ जाए तो बहुत तबाही मचा सकता है। इसलिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि उसे कारपेट न समझा जाए कि उसके ऊपर से लोग गुजरने लगें। जया किशोरी ने कहा कि कोई आध्यात्मिक व्यक्ति जब अपने पर आता है तो बहुत तबाही मचा सकता है। उसकी विनम्रता को कमजोरी नहीं समझना चाहिए। बता दें कि जया किशोरी पहले भी कहती रही हैं कि वह कथावाचक हैं, लेकिन कोई साध्वी नहीं हैं। ऐसे में वह भी सामान्य जिंदगी ही गुजारती हैं और उनका भी कुछ भौतिक चीजों के प्रति आकर्षण है। जया किशोरी बता चुकी हैं कि वह आईफोन ही रखती हैं और हमेशा उसके लेटेस्ट वर्जन को खरीदती हैं। उनका कहना है कि वह लेटेस्ट गैजेट्स रखना पसंद करती हैं।