main accused of father son murder in murshidabad arrested after 8 days मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़main accused of father son murder in murshidabad arrested after 8 days

मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार

  • मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जियाउल शेख को पुलिस ने आठ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार

पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा निवासी जियाउल शेख के रूप में की गई है। वह 12 अप्रैल को की गई हत्या की इस वारदात के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया ‘यह व्यक्ति उन मुख्य आरोपियों में से एक है, जिन्होंने साजिश रचकर 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ करने और उनकी हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था।’ उन्होंने कहा कि पुलिस के पास 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर उसकी मौजूदगी को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन संबंधी जानकारी समेत कई सबूत हैं।

इससे पहले, पुलिस ने दो भाइयों कालू नादर एवं दिलदार के अलावा इंजमाम उल हक नाम के व्यक्ति को पिता-पुत्र की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके भाई दिलदार को बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से सुती पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पकड़ा गया। तीसरे आरोपी को जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुरीपारा से पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने मुर्शिदाबाद हिंसा के मामलों में 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की हैं। हमने इन मामलों में अब तक 276 लोगों को गिरफ्तार किया है।’ वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी।