PAC to investigate liquor scam CAG report top 5 news केजरीवाल-सिसोदिया की बढ़ती मुश्किलें, यूक्रेन की ताकत ही कैसे बनी काल; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PAC to investigate liquor scam CAG report top 5 news

केजरीवाल-सिसोदिया की बढ़ती मुश्किलें, यूक्रेन की ताकत ही कैसे बनी काल; टॉप 5 न्यूज

  • दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान लागू की गई शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट को काफी समय तक लंबित रहने के बाद मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल-सिसोदिया की बढ़ती मुश्किलें, यूक्रेन की ताकत ही कैसे बनी काल; टॉप 5 न्यूज

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथी मनीष सिसोदिया के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान लागू की गई शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट को काफी समय तक लंबित रहने के बाद मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के पास भेजने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को ईडी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ दफ्तर पहुंच गई।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

1.केजरीवाल-सिसोदिया के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें! PAC के पास जाएगी CAG की रिपोर्ट

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान लागू की गई नई शराब नीति पर नियंत्रक एवं मसहालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को काफी समय तक लंबित रहने के बाद मंगलवार को विधानसभा में पेश किया गया। रिपोर्ट में कई तरह की गड़बडियों और इससे सरकारी खजाने को 2000.68 करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही गई है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए प सरब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएसी) के पास भेजने की बात कही है। माना जा रहा है कि इसके बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के लिए नई मुश्किलों का आगाज हो सकता है, जो पहले भी इस मामले में जेल जा चुके हैं। पढें पूरी खबर…

2.यूक्रेन की ताकत ही काल, गर्भ में छिपा कौन-कौन सा माल; 2 दुश्मन में भी हो गया मेल

पिछले तीन साल से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से न केवल वैश्विक भू-राजनीति में बदलाव देखने को मिल रहा है बल्कि यूक्रेन युद्ध और रूस के मुद्दे पर भी अमेरिका के रुख में बड़ा और नाटकीय बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की मांग से संबंधी संयुक्त राष्ट्र के तीन प्रस्तावों पर सोमवार को मतदान में अमेरिका ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को दोषी ठहराने से इनकार कर दिया और इस मुद्दे पर अपने यूरोपीय सहयोगियों से अलग रुख दिखलाया है। पढें पूरी खबर…

3.लालू, तेज प्रताप और हेमा यादव हाजिर हों; लैंड फॉर जॉब के 78 आरोपी कोर्ट में तलब

रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप, बेटी हेमा यादव समेत 78 आरोपियों को तलब किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की सभी चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सभी आरोपियों को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने मंगलवार को इस संबंध में आरोपियों को समन जारी किया। पढें पूरी खबर…

4.छत्तीसगढ़ के कांग्रेस दफ्तर पहुंची ईडी, समन दे पूछा- किस पैसे से राजीव भवन बना?

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दबिश दी। ईडी के चार अधिकारियों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री (संगठन) मलकीत सिंह गैदू से बातचीत कर उन्हें समन सौंपा। यह समन नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के राजीव भवन (कांग्रेस जिला कार्यालय) निर्माण को लेकर दिया गया है। कांग्रेस के महामंत्री ने 27 फरवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने की बात अधिकारियों से कही है। ऐसी चर्चा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ईडी सुकमा के राजीव भवन को कुर्क कर सकती है। पढें पूरी खबर…

5.पैसे नहीं लिए थे… India’s Got Latent शो के बारे में इलाहाबादिया ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

समय रैना के शो India’s Got Latent में कथित अश्लील टिप्पणियों को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिरे हुए हैं। इस बीच देश के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर होने के बाद इलाहाबादिया सोमवार को पहली बार मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए थे। अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने इलाहाबादिया और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। खबरों के मुताबिक इस दौरान रणवीर और आशीष ने बताया है कि उन्होंने विवादित शो में इसलिए हिस्सा लिया था क्योंकि समय रैना उनके अच्छे दोस्त हैं। पढें पूरी खबर…