shashi tharoor firm on narendra modi govt praise on russia ukraine issue एक भारतीय के तौर पर बात की; मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ पर कायम शशि थरूर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़shashi tharoor firm on narendra modi govt praise on russia ukraine issue

एक भारतीय के तौर पर बात की; मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ पर कायम शशि थरूर

  • शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए शर्मिंदगी भरी बात साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के कारण देश अब उस स्थिति में है, जहां वह स्थायी शांति के लिए भूमिका निभा सकता है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/तिरुअनंतपुरम, भाषाWed, 19 March 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
एक भारतीय के तौर पर बात की; मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ पर कायम शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत के रुख की आलोचना करने वाले अपने पुराने नजरिए को गलत माना था। उनके अपनी गलती मानने पर कांग्रेस में ही सवाल उठने लगे थे, जिस पर उन्होंने सफाई दी है और कहा कि यह राजनीतिक मामला नहीं है। शशि थरूर ने कहा कि मैं एक भारतीय के तौर पर अपनी राय रखी और वह इसमें कोई राजनीति नहीं देखते। थरूर ने मंगलवार को कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए शर्मिंदगी भरी बात साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के कारण देश अब उस स्थिति में है, जहां वह स्थायी शांति के लिए भूमिका निभा सकता है।

रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था तो थरूर ने भारत के रुख की आलोचना की थी और मॉस्को के इस कदम की निंदा करने की मांग की थी। उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने इस मामले पर एक भारतीय के रूप में बात की। मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती।’ थरूर ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा विस्तार से नहीं बताया। इस बीच केरल में भाजपा नेतृत्व ने थरूर के बदले रुख की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की प्रशंसा करने में उनकी ईमानदारी सराहनीय है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि वह हमेशा से कांग्रेस सांसद की स्पष्टवादिता की प्रशंसा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिरुअनंतपुरम के सांसद थरूर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक उत्थान को देख रहे हैं और यह 'वास्तव में एक नया दृष्टिकोण' है। सुरेंद्रन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय शशि थरूर जी, मैं हमेशा से आपकी स्पष्टवादिता का प्रशंसक रहा हूं। आपका ईमानदारी से कहना कि ‘मैंने शुरू में इसका विरोध किया था’ और अब रूस-यूक्रेन पर मोदी की कूटनीति की सफलता की प्रशंसा करना सराहनीय है। आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक उत्थान को देख रहे हैं, जो वास्तव में एक नया दृष्टिकोण है। हालांकि कांग्रेस के आपके साथियों को यह नहीं दिख रहा।’

ये भी पढ़ें:जो पुतिन-जेलेंस्की को गले लगा सके; थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, खुद को बताया गलत
ये भी पढ़ें:'दूसरे राजनीतिक विकल्पों की तलाश नहीं', कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर शशि थरूर
ये भी पढ़ें:कांग्रेस में रहेंगे या... पार्टी की बैठक कल, थरूर बोले- देखते हैं क्या होता है

थरूर ने कहा था- पुतिन और जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकते हैं मोदी

थरूर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने जो नीति अपनाई, उसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकते हैं। ‘रायसीना डायलॉग’ में एक सत्र के दौरान पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, ‘मैं आज भी शर्मिंदगी को खत्म करने का प्रयास कर रहा हूं क्योंकि संसदीय चर्चा के दौरान मैंने फरवरी 2022 में भारत के रुख की आलोचना की थी।’