PM Narendra Modi Cross 100 Million Followers on Social Media Platform X Twitter - India Hindi News पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि, X पर पार किया 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi Cross 100 Million Followers on Social Media Platform X Twitter - India Hindi News

पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि, X पर पार किया 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 July 2024 07:51 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि, X पर पार किया 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले तीन साल में पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर तेजी से फॉलोवर्स बढ़े हैं। सिर्फ तीन साल में ही 30 मिलियन यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी के अकाउंट से जुड़े हैं। देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के नेताओं से एक्स पर फॉलोवर्स के मामले में पीएम मोदी कहीं आगे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को 38.1 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

भारत की बात करें तो नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तुलना में भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स बहुत ज्यादा हैं। 'एक्स' पर राहुल गांधी के फॉलोवर्स की संख्या 26.4 मिलियन है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 19.9 मिलियन यूजर्स 'एक्स' पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शरद पवार जैसे नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या दस मिलियन से भी कम है। ममता बनर्जी को जहां 7.4 मिलियन यूजर्स एक्स पर फॉलो करते हैं तो तेजस्वी को 5.2 मिलियन और शरद पवार को 2.9 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

पीएम मोदी की लोकप्रियता में पिछले कुछ सालों में लगातार इजाफा हुआ है। यहां तक कि एक्स पर वे कई सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा फॉलो किए जाते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली, ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार, टेलर स्विफ्ट, लेडी गागा जैसे सेलिब्रिटीज के भी 'एक्स' पर फॉलोवर्स पीएम नरेंद्र मोदी से काफी कम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2009 में ट्विटर (अब एक्स) ज्वाइन किया था और तभी से वे लगातार ट्वीट व रि-ट्वीट्स आदि करते आ रहे हैं। सिर्फ 'एक्स' ही नहीं पीएम मोदी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए प्रधानमंत्री लोगों से जुड़े रहते हैं।

इंडिया अलायंस के नेताओं के कुल फॉलोवर्स पीएम मोदी से हैं कम
वहीं, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से टक्कर लेने के लिए पिछले साल बने विपक्ष के इंडिया अलायंस के मुख्य नेताओं के कुल फॉलोवर्स की संख्या भी अकेले पीएम मोदी के फॉलोवर्स से कम है। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन, शरद पवार आदि जैसे इंडिया अलायंस के नेताओं को मिलाकर एक्स पर लगभग 95 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री के फॉलोवर्स का आंकड़ा अब बढ़कर 100 मिलियन हो गया है।