PM Narendra Modi X Account followers number crossed 100 million other leaders name - India Hindi News जॉर्जिया मेलोनी की तुलना में पीएम मोदी के एक्स पर 42 गुना फॉलोअर्स, दूसरे नेताओं का क्या हाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi X Account followers number crossed 100 million other leaders name - India Hindi News

जॉर्जिया मेलोनी की तुलना में पीएम मोदी के एक्स पर 42 गुना फॉलोअर्स, दूसरे नेताओं का क्या हाल

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के X अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 21.5 मिलियन से अधिक है। वहीं, यूएई के एचएच शेख मोहम्मद को एक्स पर 11.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैंं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 July 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
जॉर्जिया मेलोनी की तुलना में पीएम मोदी के एक्स पर 42 गुना फॉलोअर्स, दूसरे नेताओं का क्या हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) को पार कर गई है। पीएम मोदी X पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में से एक हैं। आंकड़े बताते हैं कि बीते 3 साल में नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट पर करीब 30 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, 'इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ को संजोकर खुश हूं।'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक्स पर फॉलोवर्स के मामले में पीएम मोदी से आगे हैं। ओबामा के X पर 131.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, यूएस के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन फॉलोअर्स के मामले में नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। बाइडन के एक्स पर 38.1 मिलियन से फॉलोअर्स हैं। इस तरह, बराक ओबामा को छोड़कर विश्व भर के बाकी नेताओं से तुलना में पीएम मोदी काफी आगे नजर आते हैं। चलिए हम आपको आंकड़ों के साथ बताते हैं। 

फॉलोअर्स के मामले में ये नेता भी कम नहीं 
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के ऑफिशियल X अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 21.5 मिलियन से अधिक है। यूएई के एचएच शेख मोहम्मद को एक्स पर 11.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसके बाद मेक्सिको के एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रादोर का नंबर आता है, जिनके X अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या 10.9 मिलियन है। कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ट्रुडो के एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या 6.5 मिलियन है। 

मेलोनी से 42 गुना ज्यादा मोदी के फॉलोअर्स
अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बात कर लेते हैं, जो एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की सूची में शामिल हैं। मेलोनी के एक्स अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 2.4 मिलियन से अधिक है। अगर इसकी तुलना पीएम मोदी से की जाए तो मेलोनी से 42 गुना ज्यादा फॉलोअर्स भारत के प्रधानमंत्री के हैं। भारत पर नजर डालें तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।