TDP leader Nara Lokesh takes a dig at Jagan Reddy He thought he was the Saddam Hussein of Andhra उन्हें लगा वह आंध्र के सद्दाम हुसैन हैं; TDP नेता नारा लोकेश का जगन रेड्डी पर तीखा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़TDP leader Nara Lokesh takes a dig at Jagan Reddy He thought he was the Saddam Hussein of Andhra

उन्हें लगा वह आंध्र के सद्दाम हुसैन हैं; TDP नेता नारा लोकेश का जगन रेड्डी पर तीखा तंज

  • टीडीपी नेता नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की तुलना इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन से की है। नारा ने कहा कि जगन को लगता था कि वह आंध्र के सद्दाम हुसैन हैं और यहां पर 30 सालों तक राज करेंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें लगा वह आंध्र के सद्दाम हुसैन हैं; TDP नेता नारा लोकेश का जगन रेड्डी पर तीखा तंज

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार द्वारा बनवाया गया रुशिकोंडा पैलेस को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। आंध्र सरकार में मंत्री और टीडीपी नेता नारा लोकेश ने जगन रेड्डी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से कर दी। नारा ने कहा रेड्डी को लगता था कि वह आंध्र प्रदेश पर अगले 30 सालों तक राज करेंगे इसलिए उन्होंने 10 एकड़ में 500 करोड़ खर्च करके आलीशान महल बनवाया था।

नायडू सरकार में मंत्री लोकेश ने कहा कि आंध्र प्रदेश में रेड्डी द्वारा बनाए गए महल या शीश महल के पहले उस जगह पर आंध्र सरकार की एक दूसरी परियोजना शुरू की गई थी, जिसके जरिए यहां पर पर्यटकों के लिए छोटे-छोटे विला तैयार किए जाने थे, जहां से सभी लोग समुद्र के नजारे का आनंद ले सकते थे और इसका पूरा भुगतान पर्यटन विभाग को जाता। लेकिन जगन रेड्डी ने सरकार आते ही इसे पूरी तरह से अपने काम में उपयोग कर लिया।

लोकेश ने आरोप लगाया कि जगन ने इस जगह को तीन भागों में विभाजित किया था। इसमें से एक हिस्सा उनके लिए था दूसरा उनकी बेटियों के लिए और तीसरा हिस्सा एक ऑफिस के रूप में उनकी पत्नी के लिए था। इन जगहों पर बड़े-बड़ें हॉल और कमरों का निर्माण किया गया, इनमें महंगे इटालियन संगमरमर और बाकी सामान लगे हुए थे। रेड्डी ने अपने निजी उपयोग के लिए बनाए गए इस महल के लिए 500 करोड़ का खर्चा कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पर्यावरण और वन विभाग के कानूनों का भी कोई ख्याल नहीं रखा। उन्होंने पूरी घाटी को आधा काट दिया।

ये भी पढ़ें:जगन ने अपने लिए करवाया रुशिकोंडा हिल्स पर महल का निर्माण, TDP बरसी

लोकेश ने कहा कि रेड्डी की सरकार ने यह काम किया और अब इसका हर्जाना हम भर रहे हैं। पर्यावरण मंत्रालय ने हमारे ऊपर 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है। अब आप समझिए की वहां पर रेड्डी परिवार के चार लोगों के रहने के लिए 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।