Visakhapatnam man eagerness to get married When asked to wait he stabbed his girlfriend and killed her mother शादी के लिए उतावलापन: इंतजार करने को कहा तो प्रेमिका को मारा चाकू, मां की ले ली जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Visakhapatnam man eagerness to get married When asked to wait he stabbed his girlfriend and killed her mother

शादी के लिए उतावलापन: इंतजार करने को कहा तो प्रेमिका को मारा चाकू, मां की ले ली जान

  • Crime news: विशाखापत्तनम में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी को स्थानीय पुलिस द्वारा बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
शादी के लिए उतावलापन: इंतजार करने को कहा तो प्रेमिका को मारा चाकू, मां की ले ली जान

विशाखापत्तनम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स को उसकी प्रेमिका के पिता ने शादी के लिए एक साल इंतजार करने के लिए कहा तो लड़के का गु्स्सा बढ़ गया। उसने प्रेमिका के घर में घुसकर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जब उसकी मां बचाने आई तो उसे भी चाकू मार दिया। इस हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की को अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया कि अरोपी नवीन पिछले 6 साल से 20 साल की युवती के प्यार में था। वह लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें लड़के का व्यवहार पसंद नहीं था। हालांकि बाद में दोनों की जिद को मानकर उन्होंने आरोपी को शादी के लिए एक साल इंतजार करने के लिए कहा लेकिन नवीन को यह बात नागवार गुजरी।

पुलिस के मुताबिक वह बुधवार को करीब 12:30 पर कोम्माडी इलाके में स्थित प्रेमिका के घर पर चाकू लेकर घुस गया और लड़की के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। हमले को देखकर लड़की की मां जैसे ही उसे बचाने के लिए आई.. नवीन ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लड़की को घायल करके नवीन घटनास्थल से भाग गया।

पडोसियों की सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और लड़की को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक एक टीम ने नवीन को श्रीकाकुलम जिले के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू और गृहमंत्री वी अनिता ने पुलिस अधिकारियों से बात की। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को उचित और बेहतर उपचार मुहैया कराने और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।