WB CM Mamata Banerjee urges British Airways to resume direct flights between Kolkata and London ऑक्सफोर्ड में भाषण देने पहुंचीं ममता बनर्जी की गुहार, कोलकाता से लंदन के बीच शुरू हो सीधी फ्लाइट्स, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़WB CM Mamata Banerjee urges British Airways to resume direct flights between Kolkata and London

ऑक्सफोर्ड में भाषण देने पहुंचीं ममता बनर्जी की गुहार, कोलकाता से लंदन के बीच शुरू हो सीधी फ्लाइट्स

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ब्रिटिश एयरवेज से कोलकाता और लंदन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। ममता बनर्जी ने लंदन में ब्रिटिश उच्चायोग के साथ बैठक भी की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
ऑक्सफोर्ड में भाषण देने पहुंचीं ममता बनर्जी की गुहार, कोलकाता से लंदन के बीच शुरू हो सीधी फ्लाइट्स

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में ब्रिटिश एयरवेज से लंदन और कोलकाता के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है। ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी ने ब्रिटिश कंपनियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान सीएम ममता ने लंदन में ब्रिटिश उच्चायोग के साथ बैठक की हैं। वहीं उन्हें इस सप्ताह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने का भी आमंत्रण मिला है।

बनर्जी ने मंगलवार को लंदन में एक बैठक में कोलकाता से लंदन के बीच सीधी फ्लाइट्स ना होने पर होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ब्रिटिश एयरवेज के मेरे दोस्तों से मेरा विनम्र अनुरोध है। क्या आप हमें एक सीधी उड़ान मुहैया करा सकते हैं? ब्रिटिश एयरवेज पहले यह उड़ानें संचालित करती थी लेकिन हमारे सत्ता में आने से पहले यह सेवा बंद कर दी गई थी। मुझे नहीं पता कि इसका कारण क्या था। लेकिन अब यह जरूरी हो गई है। जो भी हमसे संपर्क करेगा हम उसे फ्यूल टैक्स में राहत भी देंगे।”

गौरतलब है कि ब्रिटिश एयरवेज ने लगभग 80 सालों तक संचालन के बाद मार्च 2009 में कोलकाता से लंदन की फ्लाइट्स बंद कर दी थीं। एयर इंडिया ने भी 2005 में कोलकाता और लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू की थी। हालांकि खराब लोड फैक्टर के कारण सितंबर 2008 में सेवाएं बंद कर दी गईं।

ये भी पढ़ें:बंगाल दीवारें नहीं बल्कि पुल बनाने में यकीन रखता है, लंदन में बोलीं ममता बनर्जी
ये भी पढ़ें:लंदन के पार्क में साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग कर रहीं CM ममता, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स भारत की बेटी; ममता बनर्जी ने की भारत रत्न देने की मांग

लंदन में 'पश्चिम बंगाल में अवसर' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि ब्रिटिश उद्योग राज्य कोग्रीन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस शिखर सम्मेलनों में राज्य को 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन कई बार इस समिट में साझेदार देश रहा है।"