दिल्ली में कहां लगेंगे 500 नए कैमरे, पलूशन रोकने में कैसे होंगे मददगार? CM रेखा ने बताया पूरा प्लान
- इन कैमरों के जरिए राजधानी दिल्ली में पलूशन के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी। रेखा गुप्ता ने बताया कि इसके लिए हमने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी दिल्ली में 500 नए कैमरे लगाए जाने की बात कही है। सीएम ने बताया कि इन कैमरों के जरिए राजधानी में पलूशन के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी। इसके लिए हमने पूरा प्लान तैयार कर लिया है, जिसे उन्होंने विधानसभा में बताया। सीएम ने कहा कि हमने ऐसी योजना बनाई है जिससे कैमरे लगाने में सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं होगा।
कहां लगेंगे कैमरे, पलूशन में कैसे होंगे मददगार
सीएम रेखा ने बताया कि दिल्ली में 500 नए कैमरे ट्रैफिक जंक्शन प्वाइंट पर लगाए जाएंगे। जब ये कैमरे इन जंक्शन पर लगेंगे, तो हमें कई तरह के लाभ मिलेंगे। इससे वो व्हीकल (गाड़ियां) दिख जाएंगे जिनका टेन्योर खत्म हो गया है। पलूशन फैलाने वाले व्हीकल के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसमें और भी कई तरह की समस्याओं का पता चलेगा। इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर पूरे वायु प्रदूषण में मदद मिलेगी।
बिना सरकारी खर्च के कैसे लगेंगे कैमरे
विधानसभा में सीएम रेखा ने बताया कि 500 कैमरों को लगाने में सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। इसके लिए हम पीपीपी मॉडल को लेकर आएंगे। हमने एजेंसी को इन्वाइट भी कर लिया है। इसके लिए बिट भी आनी शुरू हो गई है। पीपीपी मॉडल का मतलब- पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप होता है। सरकार और निजी क्षेत्र का ऐसा समझौता, जहां दोनों मिलकर किसी पब्लिक योजना या सेवा को देने के लिए अपसी सहयोग करते हैं। इसमें जोखिम और लाभ दोनों आपस में शेयर किए जाते हैं।
आपको बताते चलें कि सर्दियां आते ही राजधानी दिल्ली पलूशन का अड्डा बन जाती है। पराली दहन, गाड़ियों का प्रदूषण, मौसम की बदलती प्रवृत्तियां, लोगों द्वारा आग जलाना, दिवाली-क्रिसमस-न्यूईयर पर पटाखे चलाने जैसे कई कारक जिम्मेदार होते हैं। हालांकि, अन्य मौसमों में भी कमोबेश यही हाल रहता है। और एअर क्वालिटी इंडेक्स अन्य जगहों की तुलना में ऊपर ही बना रहता है।