Bikers group attacked in Gurugram by four men at Dwarka Expressway incident captured on camera गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स ग्रुप पर हमला, कैमरे में कैद हुई घटना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Bikers group attacked in Gurugram by four men at Dwarka Expressway incident captured on camera

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स ग्रुप पर हमला, कैमरे में कैद हुई घटना

दिल्ली में जिम चला रहे चार युवकों द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसई गांव के पास बाइकर्स ग्रुप पर बेसबॉल के बैट से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक बाइकर घायल हो गया, जिसके हाथ में चोट लगी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाMon, 21 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स ग्रुप पर हमला, कैमरे में कैद हुई घटना

दिल्ली में जिम चला रहे चार युवकों द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसई गांव के पास बाइकर्स ग्रुप पर बेसबॉल के बैट से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक बाइकर घायल हो गया, जिसके हाथ में चोट लगी है। स्कॉर्पियों कार में सवार इन युवकों ने एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

एनसीआर में कावासाकी बाइक राइडर्स का एक ग्रुप है, जो हर शनिवार या रविवार को राइड पर निकलता है। रविवार सुबह इस ग्रुप में शामिल 11 बाइकर्स दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एंबियंस मॉल के पास इकट्ठा हुए। उन्हें पचगांव के एक रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट के लिए जाना था। इस बीच, स्कॉर्पियों में सवार चार युवकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर इन बाइकर्स का पीछा किया।

गुरुग्राम के सेक्टर-46 निवासी एक बाइकर हार्दिक शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियों चालक बाइक में टक्कर मारने के लिए गलत तरीके से स्कॉर्पियों चला रहा था। ऐसे में सभी बाइकर्स ने फैसला लिया कि इस स्कॉर्पियों के जाने के बाद निकला जाएगा। सभी ने अपनी बाइकें बसई गांव के पास फ्लाईओवर से नीचे उतार दीं। इसके बाद स्कॉर्पियों इन बाइक के आगे आकर रुकी। स्कॉर्पियों में सवार चार युवक नीचे उतरे, जिन्होंने बेसबॉल के बैट से इन युवकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

बाइकर्स ग्रुप के 10 सदस्य तो वहां निकल गए, लेकिन उन्होंने हार्दिक शर्मा को पकड़ लिया। उन्होंने हार्दिक शर्मा पर बेसबॉल के बैट से हमला किया। हेलमेट होने के कारण वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद इन्होंने उसकी बाइक को बेसबॉल के बैट से तोड़ना शुरू कर दिया। करीब 11 लाख रुपये कीमत की इस बाइक में पांच लाख रुपये का नुकसान इन स्कॉर्पियों सवार हमलावर युवकों ने कर दिया। उसके हाथ में भी चोट लगी है। एक्सरे के दौरान फ्रैक्चर का पता चलेगा। अभी हाथ में सूजन आ गई है। हार्दिक शर्मा ने बताया कि जब उनके ऊपर हमला हुआ, तब सभी हमलावर नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार युवक दिल्ली में एक जिम चलाते हैं।

माफी मांगते रहे बाइकर्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर्स इन स्कॉर्पियों में सवार युवकों से माफी मांगते रहे, लेकिन यह उन्हें धमकाते और पीटते रहे। फिलहाल थाना सेक्टर-37 में मामला दर्ज हो गया है।