गुरुग्राम में दुकानों और झुग्गियों पर बुलडोजर ऐक्शन, प्रशासन ने दी चेतावनी
गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। प्रशासन के तोड़फोड़ दस्ते ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सेक्टर-29 में अवैध रूप से निर्मित पांच दुकानें और 150 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तोड़फोड़ दस्ते ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सोमवार को सेक्टर-29 में अवैध रूप से निर्मित पांच दुकानें और 150 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही चेतावनी दी गइ कि यदि दोबारा अतिक्रमण या अवैध निर्माण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में सोमवार सुबह तोड़फोड़ दस्ता सेक्टर-29 में पहुंच गया।
लेजरवैली पार्क के समीप करीब 150 झुग्गियां डली हुई थीं। इनकी वजह से आसपास गंदगी का माहौल था। इन्हें बुलडोजर से मलबे में मिला दिया। तोड़फोड़ दस्ते ने अवैध रूप से निर्मित पांच दुकानों पर बुलडोजर चलाया। इनमें दो दुकान के अंदर कैफे चलाया जा रहा था।
इस मौके पर जीएमडीए से एटीपी सतेंद्र आर्य, मांगेराम, जेई आशीष त्यागी, पंकज जांगड़ा, एचएसवीपी से जेई अमनदीप आदि मौजूद थे। एसडीओ संदीप सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस बीच नगर निगम गुरुग्राम की एक टीम पर कुछ लोगों ने अवैध सीवर कनेक्शन काटने के दौरान हमला कर दिया। इस मामले में निगम के कनिष्ठ अभियंता संजीत कुमार और सुपरवाइजर सुनील कुमार ने पालम विहार थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, निगम की टीम सोमवार सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-23 मार्केट में अवैध सीवर कनेक्शन पर कार्रवाई करने गई थी। इसी दौरान दुकान नंबर 106 की मालकिन और उनके बेटे रोहित यादव ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ टीम से हाथापाई की।
इससे पहले, 19 मार्च को भी इसी अवैध कनेक्शन को निगम टीम ने काटा था और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान जारी किया गया था, लेकिन आरोपियों ने रात के समय दोबारा अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ लिया, जिसके चलते निगम की टीम को दोबारा मौके पर पहुंचना पड़ा। नगर निगम टीम द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सरकारी काम में बाधा डालने, ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी के साथ हाथापाई करने, लड़ाई-झगड़ा करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं।