bulldozer demolished 12 illegal farm houses in gurugram गुरुग्राम में 12 अवैध फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर; 18 को जारी हुआ था नोटिस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer demolished 12 illegal farm houses in gurugram

गुरुग्राम में 12 अवैध फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर; 18 को जारी हुआ था नोटिस

गुरुग्राम में एकबार फिर अवैध निर्माण को बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दिया गया है। अरावली में 12 अवैध फार्म हाउसों पर कार्रवाई की गई है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 19 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में 12 अवैध फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर; 18 को जारी हुआ था नोटिस

गुरुग्राम में एकबार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। नगर परिषद प्रशासन ने अरावली में शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर 12 अवैध फार्म हाउस की चारदीवारी और गेटों को तोड़ दिया। तोड़फोड़ के दौरान किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। पहाड़ी के 100 एकड़ क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया।

पुलिस फोर्स रही तैनात

अवैध निर्माण को गिराने के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर परिषद के एसडीओ राजपाल खटाना थे। भोंडसी थाने से पुलिस बल भी तैनात रहा। अभियान में 5 से 7 फुट ऊंचे पत्थरों से बनी चारदीवारी को गिरा दिया। इसके अलावा फार्म हाउसों के 10 से 15 फुट ऊंचे बने गेट को भी तोड़ दिया गया।

टुकुर-टुकुर देखते रहे ठेकेदार

अरावली अंसल में अवैध निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार और फार्म हाउसों की देखरेख करने वाले मुशी और उनके मालिक दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। बताया जाता है कि 42 डिग्री तापमान में यह कार्रवाई की गई। जेसीबी चलने की आवाजें अरावली अंसल में दूर-दूर तक गूंज रही थी।

18 फार्म हाउसों को जारी किए गए थे नोटिस

नगर परिषद के जेई दिगम्बर सिंह ने बताया कि करीब 18 फार्म हाउसों को नोटिस जारी किए हुआ था। जिसमें से कुछ फार्म हाउस नोटिस मिलने के साथ ही अदालत का दरवाजा खटखटा दिया।

पुलिस की तैनाती के कारण नहीं हुआ विरोध

अदालत से उनकी याचिका खारिज करवाकर कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट व परिषद के एसडीओ राजपाल खटाना ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान का शांतिपूर्ण वातावरण में चला। पुलिस की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।